फिल्मों में काम करना आसान बात नहीं है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कलाकारों को काम करने का मौका दिया। ओटीटी से कई कलाकारों को घर-घर में पहचान मिली। इस लिस्ट में वैभव राज गुप्ता का नाम शामिल है। वैभव राज गुप्ता ने वेब सीरीज 'गुल्लक' में काम किया है। शो में उन्होंने अन्नु भैया का किरदार निभाया था। अन्नु भैया को इस वेब सीरीज से घर-घर में पहचान मिली।
'गुल्लक' एक फैमिली ड्रामा शो है जिसकी सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह वेब सीरीज मिश्रा परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित है। सीरीज में मध्यम वर्ग के परिवार के स्ट्रगल और उनकी छोटी-छोटी खुशियों को दिखाया गया है। शो की सिचुएशन कॉमेडी ने खूब ध्यान खींचा। इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके है। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जय भानुशाली और माही विज का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता
कहां है 'गुल्लक' के अन्नु भैया?
2019 में वेब सीरीज 'गुल्लक' रिलीज हुई थी। इस सीरीज में काम करने का मौका उन्हें उनके छोटे भाई अमृत ने दिया। गुल्लक का पहला सीजन पलाश वासवानी और अमृत राज गुप्ता ने मिलकर डायरेक्ट किया था। वैभव ने इस सीरीज में आनंद मिश्रा उर्फ 'अन्नू मिश्रा' का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया। 2019 से 2024 तक 'गुल्लक' के 4 सीजन रिलीज हो चुके है। अब सीरीज का पांचवां सीजन आने वाला है।
इसके अलावा वैभव राज गुप्ता नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मंडला मर्डर्स' में नजर आए थे। यह सीरीज पिछले साल स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर पाई। सीरीज में अन्नु भैया के काम को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उन्होंने 2017 में 'नूर' और 2023 में 'एक्सलेटर' में काम किया था। ये दोनों प्रोजेक्ट्स भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे।
यह भी पढ़ें- थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' है कॉपी, क्या तेलुगु फिल्म का एक-एक सीन चुराया?
वैभव राज गुप्ता
वैभव राज गुप्ता ने अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। फैंस को उम्मीद है कि वह 'गुल्लक 5' में नजर आएंगे। इस सीरीज के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।