logo

ट्रेंडिंग:

जय भानुशाली और माही विज का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता

जय भानुशाली और माही विज ने अपने तलाक की खबर को कंफर्म कर दिया है। शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए हैं।

jay bhanushali and mahi vij

जय भानुशाली और माही विज, Photo Credit: Jay Bhanushali Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

टीवी की पॉपुलर जोड़ी माही विज और जय भानुशाली का तलाक हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसल किया है। दोनों के अलग होने से फैंस हैरान है। लंबे समय से दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही थी।

 

जय और माही ने अपने इंस्टग्राम पर स्टेंटमेंट जारी करके बताया कि यह फैसला उन्होंने बहुत सोच-समझकर लिया है। हमारे रिश्ते में कोई विलेन नहीं था बल्कि मानसिक शांति, आपसी सम्मान और बेहतर भविष्य के लिए लिया गया फैसला है।

 

यह भी पढ़ें- थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' है कॉपी, क्या तेलुगु फिल्म का एक-एक सीन चुराया?

शादी के 14 साल बाद टूटे रिश्ता

जय और माही ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'आज हम एक ऐसे मोड़े पर पहुंचे हैं जिसे जीवन ने हमारे लिए चुना है। हमने साथ मिलकर प्यार, तरक्की, समझदारी और इंसानियत की साझा कीमतों को आगे बढ़ाया है। हम सबसे पहले अच्छे दोस्त रहेंगे और जो भी जिंदगी हमारे सामने लाएगी उसका सामना हम पूरे सम्मान और समझदारी के साथ करेंगे। हम अपने बच्चों खुशी, राजवीर और तारा की परवरिश मिलकर करेंगे। हम उनके लिए वे फैसले लेंगे जो उनके लिए सही होंगे।'

 

 

यह भी पढ़ें- 'जन नायकन' VS 'पराशक्ति', क्लैश से डरे शिवकार्तिकेयन, रिलीज डेट बढ़ेगी आगे?

 

शादी के 14 साल बाद टूटा रिश्ता

जय और माही की 6 साल की बेटी तारा है और दो एडोप्टेड बच्चे राजवीर और खुशी है। तलाक के बाद भी दोनों मिलकर बेटी की परवरिश कर रहे हैं। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थे। शादी से पहले भी दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो माही विज इन दिनों सीरियल 'सहर' में काम कर रही हैं। 9 साल बाद माही ने टीवी पर कमबैक किया है। शो में उनके काम को दर्शकों खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं जय कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं।

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap