साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह उनके करियर की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के बाद थलपति विजय ऐक्टिंग को छोड़ देंगे और राजनीति में ऐक्टिव हो जाएंगे। थलपति विजय साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। वह पिछले 33 साल से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं। थलपति विजय के साथ बॉबी देओल, प्रकाश राज, पूजा हेगड़े, नस्सर और प्रियमणि मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल का लुका काफी खूंखार है।
यह भी पढ़ें- 'जन नायकन' VS 'पराशक्ति', क्लैश से डरे शिवकार्तिकेयन, रिलीज डेट बढ़ेगी आगे?
क्या भगवंत केसरी की कॉपी थलापति की फिल्म?
कुछ लोग इस फिल्म को नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी का रीमेक बता रहे हैं। 'भगवंत केसरी तेलुगु' भाषा की फिल्म है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों फिल्मों के कई एडिट शेयर कर रहे हैं। इन वीडियो को देखने के बाद लगता है कि थलपति की फिल्म का हर एक सीन कॉपी है।
इस मामले पर जन नायकन के डायरेक्टर एच विनोद ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यह एक रीमेक है। देखिए मैं साफ कर दूं कि यह 100 फीसदी थलापति की फिल्म है जो सिनेमाघरों में पूरी तरह से कमर्शियल ट्रीट होगी।' 'भगवंत केसरी' के निर्देशक अनिल रविपुड़ी ने कहा, 'विजय सर सच्चे जेंटलमैन हैं। उनकी आखिरी फिल्म की रिलीज के बाद हमें पता चलेगा कि इसमें मेरा कोई रोल है या नहीं तब तक इसे थलपति विजय की फिल्म ही मानते हैं।'
यह भी पढ़ें- सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के कारण किया था Border में काम, 28 साल बाद खोला राज
नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म है 'भगवंत केसरी'
'भगवंत केसरी' 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 118.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।