साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'जय नायकन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में थलापति विजय के साथ बॉबी देओल, प्रकाश राज, पूजा हेगड़े, नस्सर और प्रियमणि मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल का लुका काफी खूंखार है। यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तेलुगु फिल्म में जय नायकुडु और हिंदी में जन नेता के नाम से रिलीज होगी।
थलापति की फिल्म 'जन नायकन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर शिवकार्तिकेयन स्टारर 'पराशक्ति' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के क्लैश पर शिवाकार्तिकेयन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें- सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र के कारण किया था Border में काम, 28 साल बाद खोला राज
शिवकार्तियकेयन ने तोड़ी चुप्पी
शिवकार्तियकेयन ने कहा, 'पहले 'पराशक्ति' को दिवाली 2025 में रिलीज करने का प्लान था क्योंकि मेकर्स जन नायकन से क्लैश नहीं चाहते थे। 'जन नायकन' पहले दिवाली पर रिलीज होनी थी। मगर जब 'पराशक्ति' के प्रोड्यूसर ने पोंगल पर रिलीज करने का ऐलान किया तो 'जन नायकन' के मेकर्स ने भी उसी डेट को चुना। मैं हैरान हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि क्लैश से बचने के लिए हम रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि सभी इनवेस्टर का को पोंगल की रिलीज डेट के बारे में जानकारी है। अगर गर्मी में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हैं तो तमिलनाडु विधानसभा चुनाव आ जाएंगे। मैंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विजय के मैनेजर जगदीश को भी कॉल किया था।
यह भी पढ़ें- नुपुर सेनन से लेकर रश्मिका मंदाना तक, 2026 में इन सितारों के घर बजेगी शहनाई
किस पर बनी है फिल्म 'पराशक्ति'?
उनके मैनेजर ने कहा कि पोंगल पर दोनों फिल्मों के रिलीज होने से हमें क्या दिक्कत होगी। मैंने उनसे कहा कि आपको दिक्कत नहीं होगी लेकिन मुझे है। क्या आप विजय सर से एक बार बात कर सकते हैं। मैंनेजर ने विजय से बात करने के बाद कहा कि सर ने कहा कि दोनों फिल्मों को कोई दिक्कत नहीं होगी। आपको फिल्म के लिए शुभकामनाएं भेजी है।
शिवकार्तिकेयन ने विजय की पुरानी फिल्म The GOAT में कैमियो भी किया था। हम दोनों के बीच में अच्छा बॉन्ड है। शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' में श्रीलीला और रवि मोहन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में 1960 में मदरास की राजनीति के बारे में दिखाया गया है।