सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला गाना 'घर कब आओगे' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' के गाने संदेश आते हैं के तर्ज पर बनाया गया है।
सनी देओल ने हाल ही में अपने पिता धर्मेंद्र को खोया है। वह फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर काफी इमोशनल हो गए थे। सनी ने इवेंट में बताया कि कैसे धर्म जी ने मुझे वॉर फिल्म करने के लिए इंस्पायर किया?
यह भी पढ़ें- नुपुर सेनन से लेकर रश्मिका मंदाना तक, 2026 में इन सितारों के घर बजेगी शहनाई
पिता धर्मेंद्र की फिल्म से प्रेरित थे सनी
इवेंट में पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए सनी ने कहा, 'मैंने बॉर्डर की थी क्योंकि जब मैंने मेरे पापा की फिल्म 'हकीकत देखी थी'। उस समय मुझे वह फिल्म बहुत अच्छी लगी थी और तब मैं बहुत छोटा था। जब मैं एक्टर बना तब मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म करूंगा। जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की और हम दोनों ने फैसला किया कि हम इस विषय पर फिल्म बनाएंगे जो बहुत ही प्यारी है जो आप सबके दिल में बसी हुई है और जब भी मैं जहां भी जाता हूं। मुझे नहीं पता था कि इतने सारे नौजवानों को इतना आत्मविश्वास देंगे। उनके लिए इस तरह की छवि बनाएंगे कि वे फिल्म देखने के बाद फौज ज्वाइन करेंगे।
सनी ने आगे कहा, 'मैं जब भी जहां भी जाता हूं कितने फौजी जब भी मिलते हैं मुझे यही कहते हैं कि हमने आपकी पिक्चर देखने के बाद तय किया कि हम फौज में जाएंगे। इसलिए मैं आप सबके साथ हूं और आपका परिवार ही हूं। मैं ज्यादा अभी कुछ और कह नहीं पाउंगा क्योंकि थोड़ा दिमाग मेरा हिला हुआ है। पर एक बात जरूर कहूंगा कि आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए लाहौर तक।
यह भी पढ़ें- KBC के ग्रैंड फिनाले पर अमिताभ ने गाया 32 मिनट तक गाना, जानें क्या कुछ होगा खास?
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 28 साल बाद बॉर्डर का सीक्वल आ रहा है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी ऐक्साइटेड है।