मई का पहला दिन सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। इस हफ्ते 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में साथ में रिलीज हुई। तीनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इन तीनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ था। सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'रेड 2', सूर्या की 'रेट्रो' और नानी की 'हिट 3' रिलीज हुई।

 

तीनों फिल्मों के एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं । एक तरफ जहां हिंदी सिनेमा में अजय देवगन तो दूसरी तरफ सूर्या और नानी साउथ के सुपरस्टार्स हैं। आइए जानते हैं तीनों में कौन सी फिल्म का पलड़ा सबसे भारी है।

 

ये भी पढ़ें- अश्लीलता को लेकर हुआ था विवाद, ULLU ने हटाए House Arrest के एपिसोड

 

रेड 2 

 

अजय देवगन की 'रेड 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में अजय के साथ रितेश देखमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में रेड की कहानी को दिखानी गया है। एक बार फिर अजय आईआरएस ऑफिस अमय पटनायक के किरदार में नजर आए हैं।

 

'रेड 2' ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का थोड़ा फायदा मिलता नजर आया। इस फिल्म ने दूसरे दिन 11.75 करोड़ की कमाई की।  कुल मिलाकर 2 दिनों में फिल्म ने 19.25 करोड़ का बिजनेस किया है। ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक, वीकेंड की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें- कन्नड़ और पहलगाम को एक किया, लाइव शो में बुरे फंसे सोनू निगम

 

हिट 3

 

साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'हिट 3' ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। दूसरे दिन फिल्म 10 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने कुल मिलाकर 28 करोड़ का बिजनेस किया है।

 

रेट्रो
 
साउथ अभिनेता सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। फिल्म ने पहले दिन 19. 25 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे दिन फिल्म ने 7. 85 करोड़ की कमाई की है।  2 दिनों में फिल्म ने 27. 10 करोड़ का बिजनेस किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म वीकेंड पर बाजी मारती है।