अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले थे लेकिन बाद में रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। अब यह फिल्म 01 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
पहले ट्रेलर में फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को दिखाया गया था। जबकि फिल्म का दूसरा ट्रेलर जस्सी (अजय देवगन) पर केंद्रित है। उसकी परेशानियों को दिखाया गया है। आइए जानते हैं फिल्म के दूसरे ट्रेलर में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें- 'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है', एली अवराम को डेट करने पर बोले आशीष
'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत जस्सी (अजय देवगन) के साथ होती है जिसकी शादी नीरु बाजवा से हुई होती है। जस्सी बताता है कि उसकी जिंदगी में 4 परेशानियां है। इसके बाद दिखाया जाता है जस्सी की पत्नी उससे तलाक चाहती है। इसके बाद जस्सी की दूसरी परेशानियां 4 औरते हैं जिसमें से एक मृणाल ठाकुर भी है। जस्सी को मृणाल से प्यार हो जाती है लेकिन परेशानी तब होती है जब उसे पता चलता है कि मृणाल पाकिस्तानी हैं। तीसरा माफिया परिवार और चौथा उसने अपने बेबे जो वादा किया है जिस वजह से हमेशा परेशानी में फंस जाता है।
फिल्म के नए ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा और ऐक्शन का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। अजय देवगन ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा है, 'जस्सी अब आधिकारिक रूप से हर तरह की परेशानी में फंस चुका है। दूजा ट्रेलर रिलीज हो गया है'।
यह भी पढ़ें- 9 साल तक स्क्रीन से दूर रहे, Special OPS के फारुक का नाम जानते हैं आप?
क्यों टली फिल्म की रिलीज डेट
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था, सैयारा ने पहले ही दिन बंपर कमाई की है और फिल्म को वीकेंड पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। इस वजह से सन ऑफ सरदार 2 ने अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। सैयारा की वजह से सन ऑफ सरदार की कमाई पर असर पडे़गा। इसी कारण से निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ दिया है।
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय, मृणाल के साथ रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, मुकुल देव समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था।
