नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' स्ट्रीम हो गई है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन (2020) कोरोना काल में आया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद 2021 में इसका प्रीक्वल है। लंबे समय से दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस वेब सीरीज में केके मेनन, ताहिर राज भसीन, करण टैकर, विनय पाठक, गौतमी कपूर, सैयामी खेर, आरिफ जकरिया मुख्य भूमिका में हैं।
इस वेब सीरीज में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है लेकिन एजेंट फारुक (करण टैकर) के काम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आइए जानते हैं एजेंट फारुक का किरदार निभाने वाले अभिनेता कौन है?
यह भी पढ़ें- 'डायलॉग हटाओ, 6 कट लगाओ', 'उदयपुर फाइल्स' के लिए कमेटी ने दिए सुझाव
टीवी से मिली थी करण को पहचान
करण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) से की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। इस फिल्म में करण ने छोटा सा रोल निभाया था। इसके बाद वह टीवी सीरियल 'लव ने मिला दी जोड़ी' (2009) में नजर आए थे। उनके काम को पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011) से मिली थी।
इस सीरियल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (2014) में बतौर कंटस्टेंट शामिल हुए थे। उन्होंने 'फराह की दावत', 'किचन चैंपियन' जैसे कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- इंटरनेट ने इन लोगों को रातोरात बनाया स्टार, अब कहां हो गए गायब?
9 साल बाद 'स्पेशल ऑप्स' में आए थे नजर
करण लंबे समय से स्क्रीन्स से दूर हो गए थे। 2011 के बाद 2020 में वह 'स्पेशल ऑप्स', 'स्पेशल ऑप्स प्रीक्वल' (2021) में नजर आए थे। नीरज पांडे की वेब सीरीज में 'खाकी: द बिहार चैप्टर' (2022) में नजर आए थे। इस सीरीज में करण ने आईपीएस अमित लोधा का किरदार निभाया था। सीरीज में करण के काम की जमकर तारीफ हुई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो करण की इस साल 'स्पेशल ऑप्स 2' के अलावा वह अनुपम खेर के साथ 'तन्वी: द ग्रेट' में नजर आए है।