logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है', एली अवराम को डेट करने पर बोले आशीष

आशीष चंचलानी और एली अवराम के रिलेशनशिप की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। यूट्यूबर ने रोमांटिक फोटो के पीछे का सच बताया है।

Ashish Chanchlani and Elli AvrRam

आशीष चंचलानी और एली अवराम (Photo Credit: Ashish Chanchali Insta Handle)

यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'चंदनियां' में नजर आए। दोनों ने अपने म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए डेटिंग की झूठी खबर फैलाई थी। म्यूजिक वीडियो में आशीष और एली की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। आशीष ने एली संग रोमांटिक फोटो शेयर करने का सच बताया है। साथ ही अपने और एली संग डेटिंग की खबरों पर भी रिएक्शन दिया है।

 

आशीष हाल ही में एली के साथ सोशल मीडिया पर लाइव आए थे। उन्होंने लाइव आकर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। आशीष ने कहा, 'मैं इस तरह के व्यक्ति को कभी डेट नहीं कर सकता हूं। मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है क्योंकि एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है। उसके साथ काम करना ही बहुत मुश्किल है'।

 

यह भी पढ़ें- 9 साल तक स्क्रीन से दूर रहे, Special OPS के फारुक का नाम जानते हैं आप?

 

एली संग फोटो शेयर करने पर आशीष ने तोड़ी चुप्पी

आशीष ने आगे कहा, 'हम म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए इटली गए थे और पहले ही दिन हमारी लड़ाई हो गई थी। हालांकि एली ने आशीष की बातों को साफ नकार दिया था। उन्होंने कहा मैं बस अपने काम को लेकर बहुत केयरफुल रहती हूं। इसे प्रोफेशनलिज्म कहते हैं'। यूट्यूबर ने आगे बताया, 'मैंने उस फोटो को सिर्फ इसलिए शेयर किया था क्योंकि मेरे फॉलोअर्स जानते हैं कि मैं उनके मजाक करता रहता हूं लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह बात इतनी ज्यादा बढ़ी हो जाएगी। यूट्यूबर ने बताया कि एली के माता पिता को भी इस मजाक के बारे में पता था'।

 

12 जुलाई को आशीष ने एली संग इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। फोटो में यूट्यूबर एली को गोद में उठाए हुए नजर आए थे। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन 'फाइनली' लिखा था।

 

यह भी पढ़ें- 'डायलॉग हटाओ, 6 कट लगाओ', 'उदयपुर फाइल्स' के लिए कमेटी ने दिए सुझाव

'चंदनियां' में आशीष और ऐली ने साथ किया काम

मिथुन ने आशीष और एली का गाना 'चंदनियां' कंपोज किया है और विशाल मिश्रा ने गाया है। लोगों को एली और आशीष की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी लगी है। हाल ही में एली अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap