बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का फर्स्ट लुक सामनेगया है। 'इक्कीस' से अगस्त्य इंडस्ट्री पर डेब्यू कर रहे हैंउन्होंने अपने करियर की शुरुआत जोया अख्तर की फिल्म 'आर्चीज' से की थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग की दर्शकों ने पसंद किया था

 

मेकर्स ने 'इक्कीस' से अगस्त्य का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है मैडॉक फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया हैपोस्टर में अगस्त्य युद्ध के लिए तैयार नजररहे हैंमेकर्स ने फिल्म का पोस्टर अरुण खेत्रपाल के जन्मदिन पर शेयर किया हैइस फिल्म में अगस्त्य ने शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है

 

यह भी पढ़ें- BB 19: मालती की वजह से जाएगा घर का राशन, नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स

'इक्कीस' का पोस्टर हुआ रिलीज

पोस्टर में अगस्त्य नंदा सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वह युद्ध के लिए तैयार नजररहे हैंपोस्टर के बैकग्राउंड में लिखा है, 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा।' फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज होगीहालांकि मेकर्स ने अभी डेट्स का ऐलान नहीं किया है

 

 

यह भी पढ़ें- एंटरप्रेन्योर के लिए गेम चेंजर होगी 'पिच टू गेट रिच', जानें खासियत

भारत- पाकिस्तान युद्ध पर बनी है फिल्म

फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध में शहीद हुए भारतीय अधिकारी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित हैवह एक टैंक अधिकारी थेउन्होंने अकेले ही दुश्मन की 10 टैंकों को नष्ट कर दिया थायुद्ध में वह वीरगति को प्राप्त हुए थेउन्हें उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 21 साल की उम्र में उन्हें शहादत हासिल हुई थी। 

 

'इक्कीस' में अगस्त्य को देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं। अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव नहीं रहते है। अगस्त्य से पहले चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस हिट रही थी।