टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ था। टास्क के दौरान घरवालों को एक-दूसरे को गोलगप्पे खिलाना था। टास्क में कंटेस्टेंट्स ने एक- दूसरे को नॉमिनेट किया है। टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच में लड़ाई होती है।
अभिषेक ने अमाल को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वह घर में सोते रहते हैं। इस बात से अमाल गुस्सा हो जाते हैं। टास्क में अमाल ने अभिषेक को एग्रेसिव तरीके से पानी पुरी खिलाई। अभिषेक ने कॉल आउट किया और दोनों में बहस बाजी शुरू हो गई। अमाल ने अभिषेक को धक्का दिया। इससे पहले भी दोनों के बीच में कई बार झगड़ा हो चुका है। दोनों एक-दूसरे से लड़ना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- एंटरप्रेन्योर के लिए गेम चेंजर होगी 'पिच टू गेट रिच', जानें खासियत
अभिषेक और अमाल में हुई हाथापाई
नॉमिनेश टास्क का प्रोमो मेकर्स ने सोशल मीडिय पर शेयर किया था। प्रोमो के वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कोई इस तरह से टास्क के दौरान किसी का मुंह कैसे दबा सकता है? अमाल को कई बार सलमान भी टास्क में फिजिकल होने के लिए फटकार लगा चुके हैं।
मालती की वजह से जाएगा घरवालों का राशन
नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों को एक अन्य टास्क दिया गया जिसमें उन्हें घर के लिए राशन कमाना था। राशन टास्क में घर के हर सदस्यों को टेडी बियर को वक्त-वक्त पर उठाना था और घर के किसी भी सामान से टच होने से बचाना था। अगर टेडी बियर टच हुआ तो घर के राशन पर असर पड़ेगा। मालती ने इस टास्क को एग्रेसिव होकर खेला। टास्क के दौरान मालती बार-बार घरवालों से कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि घर का राशन 50% हो जाए। इस बात से सभी घरवाले नाराज हो जाते हैं। मालती गुस्से में टेडी बियर को नीचे गिरा देती हैं। अब क्या मालती की वजह से घरवालों से छीन जाएगा राशन। यह देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- 'एक गलतफहमी थी', अरिजीत सिंह संग हुए झगड़े पर पहली बार बोले सलमान
मालती ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। वह शुरुआत से ही एग्रेसिव गेम खेल रही हैं। इस वजह से ज्यादातर घरवाले उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। वीकेंड का वार पर मालती को घरवालों ने रेड फ्लैग का टैग दिया था।
ये सदस्य हुए नॉमिनेटेड
पिछले हफ्ते घर से जीशान कादरी बाहर हो गए। जीशान का वोट आउट होना घरवालों के लिए शॉकिंग था। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में मालती चाहर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।