ओटीटी पर रियलिटी शोज धड़ल्ले से शुरू हो रहे हैं। पहले एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शुरू हुआ था। अब करण जौहर अपना नया शो 'पिच टू गेट रिच' लेकर आ रहे हैं। शो का टीजर पहले ही रिलीज हुआ था। मेकर्स ने हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज किया है। यह शो फैशनइंडस्ट्री के एंटरप्रेन्योर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।ट्रेलर में कई मशहूर सेलिब्रिटीज नजर आए हैं।
इस शो के जज करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अक्षय कुमार हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे समते कई कलाकार और पॉपुलर डिजाइनर्स नजर आए हैं।
यह शो 'शार्क टैंक' की तरह होगा जिसमें एंटरप्रेन्योर फाउंडर्स के सामने पिच करेंगे। शो में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। यह शो जियो हॉटस्टार पर 20 अक्टूबर को रिलीज होगा।
शो के ट्रेलर की शुरुआत करण जौहर के साथ होती है जिसमें वह बताते हैं, 'फैशन इंडस्ट्री में इस साल करोड़ों का फायदा हुआ है। ऐसे में फैशन बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहिए, बिल्कुल करना चाहिए। जहां पेशन को मिलता है फाइनेंस। आप सभी का स्वागत फैशन एंटप्रेन्योर फंड में। यह फंड 30 करोड़ का होगा 14 फैशनकंपनीज, 8 पिच और 6 सलाहकार होंगे जो अपने पैसे को उन कंपनीज में इनवेस्ट करेंगे।'
करण ने आगे कहा, ;किस कंपनी को कितना पैसा मिलेगा ये डिसाइड करेंगी फैशन ऑइकन मलाका अरोड़ा, फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा समेत अन्य एक्सपर्ट्स।' ट्रेलर में फैशन एंटरप्रेन्योर अपनी स्पीच देते हुए जजेस को इंप्रेस करते नजर आते हैं। कुछ लोग अपनी पिच से इंप्रेस करने में कामयाब दिखते हैं, कुछ लोग इस प्रक्रिया में असफल हो जाते हैं। शो का ट्रेलर दर्शकों को काफी इंप्रेसिंग लगा है। करण इससे पहले रियलिटी शो 'द ट्रेटस' लेकर आए थे।