इस हफ्ते वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने फैंस को अपने ह्यूमर से खूब एंटरटेन किया। पहली बार सलमान ने अपने सिंगर अरिजीत सिंह के झगड़े पर बयान दिया है। सलमान ने शो पर बताया कि उनके और अरिजीत के बीच में गलतफहमी हो गई थी। वह भी मेरे तरफ से थी।
एपिसोड के दौरान कॉमेडियन रवि गुप्ता सलमान खान से बात करते हुए कहते हैं कि मैं आपसे मिलते हुए थोड़ा नर्वस हूं। सलमान ने रवि से पूछा ऐसा क्यों? रवि ने कहा, 'क्योंकि मैं अरिजीत सिंह जैसे दिखता हूं।' इसके बाद सलमान ने कहा, 'अरिजीत और मैं बहुत अच्छे दोस्त है। जो मिसअंडरस्टैंडिंग थी, मेरे साइड से थी। उसके बाद उसने गाना भी किया मेरे लिए। टाइगर में किया था, अब गलवान में कर रहा है।'
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने अभिनव कश्यप को मारा ताना, बोले- 'क्या भाई मिला काम?'
सलमान और अरिजीत कंट्रोवर्सी
साल 2014 में सलमान एक अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे जिसमें अरिजीत चप्पल पहनकर अवॉर्ड लेने के लिए पहुंच गए थे। इस पर सलमान ने कहा था, 'क्या तुम सो रहे हो?' इस पर अरिजीत ने कहा था, 'आप लोगों ने मुझे सुला दिया।' यह बात सलमान को अच्छी नहीं लगी थी।
2016 में अरिजीत ने सलमान से पब्लिक में माफी मांगी थी और कहा था कि 'सुलतान' में उनके वर्जन में जो गाना है उसे फिल्म से ना हटाए। हालांकि बाद में दोनों के बीच में गलतफहमियां दूर हो गई। अरिजीत ने साल 2023 में फिल्म 'टाइगर' में 'ले के प्रभु का नाम' गाया था।
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने अभिनव कश्यप को मारा ताना, बोले- 'क्या भाई मिला काम?'
सलमान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान की इस साल फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया था। यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठिकरा ए.आर मुरुगदास ने सलमान पर फोड़ा था। सलमान ने निर्देशक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने इंजरी में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं सेट पर रात के 9 बजे आता था इसीलिए फिल्म फ्लॉप हो गई। इन दिनों सलमान 'द बैटल ऑफ गलवान' पर काम करे रहे हैं।