बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' होस्ट कर रहे हैं। 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप के बारे में बात की। वीकेंड पर सलमान ने अभिनव कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम मिला क्या?
वीकेंड पर कॉमेडियन रवि गुप्ता से बात करते हुए सलमान ने कहा, 'एक दबंग इंसान हैं। मेरे साथ उन्होंने आमिर को भी लपेटे में ले लिया। पिछले वीकेंड का वार पे मैंने बोला था कि काम करो यार। इन बातों में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं है। आज वापस से पूछना चाहता हूं, काम मिला क्या भाई?'
यह भी पढ़ें- केटी पेरी को जस्टिन ट्रूडो ने किया किस, रूमर्ड कपल की Pics हुईं वायरल
सलमान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज
सलमान ने आगे कहा, 'और ऐसी हरकतें करने के बाद, हर एक कि बुराई करोगे आप, ये जो नाम ले रहे हो, इंटेलिजेंस की हदद होती है, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे। अब इनके साथ जितने लोग जुड़े हैं वे भी नहीं करेंगे और फिर हमने जब आपको पिक्चर ऑफर की, आपने बोला नहीं करेंगे। मुझे बात बुरी सिर्फ एक चीज लग रही हैं कि आपने अपने आपको बर्बाद कर रहे हो। अगर किसी के पीछे पड़ना है तो अपने परिवार के पीछे पड़ो, अपने भाई के पीछे पड़ो, बीवी, बच्चों का ख्याल रख लो, माता- पिता से प्यार करो। ये तो कर ही सकते हो।'
'दबंग' निर्देशक अभिनव कश्यप ने अपने पोडकॉस्ट में सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था सलमान अपनी फिल्म की शूटिंग से पहले बॉडी को पंप करते थे। इतना ही नहीं उनके ऐब्स भी निकली है। सलमान की वजह से मेरे भाई अनुराग कश्यप को फिल्म तेरे नाम के समय में काफी परेशानी हुई थी।
यह भी पढ़ें- 'बहुत रोया हूं...', डिप्रेशन से जूझ रहे हैं बाबिल खान, छलका दर्द
सलमान ने जब अनुराग की फिल्म 'निशानची' का सपोर्ट किया था उस पर अभिनव ने कहा था, 'सलमान की तकदीर पर लिखा है, अब ये हमारे ही तलवे चाटेगा।' मैंने एक इंटरव्यू दिया था, 'उसको गुंडा बुलाया था, तो अब ये दिखा रहा है ये बड़ा प्रशंसक है हमारा। वहीं, अनुराग कश्यप जिसको तेरा नाम में परेशान किया था। अनुराग ने वो फिल्म छोड़ दी थी इन्होंने निकाला नहीं था। अब उसकी तरीफ करते नजर आ रहे हैं वो करेंगे। अब ये घुटनों में आएंगे, भीक भी मांगेंगे।'