दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने अपने ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। उनका हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे और उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को फेंक बताया था। अपने वीडियो में बाबिल ने इंडस्ट्री के कुछ सितारों का भी नाम लिया था।
बाबिल के वीडियो ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था। बाद में बाबिल की मां ने कहा था कि वह अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम से उस वीडियो को हटा दिया था और कहा था कि मैं कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं।
यह भी पढ़ें- सनी देओल के बेटों को क्यों नहीं मिला इंडस्ट्री में काम? बॉबी ने बताया
बाबिल खान ने की वापसी
बाबिल ने 5 महीने बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की है। बाबिल ने बताया कि वह डिप्रेशन से गुजर रहे हैं। उनके पोस्ट पर सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। बाबिल ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक कविता लिखी हैं, 'मैं छुपकर सुनने का इरादा नहीं रखता था। इस कांच के घर की दीवारें पतली हैं। मैंने अपना दिस खोलकर रखा था। अब मेरे पास खून से सनी टी शर्ट हैं। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था। मेरे अंदर के डिमन ने मुझे बहुत घाव दिए हैं। नींद ना आना, घबराहट की वजह से अजीब-अजीब चीजें सोचना। मैं मदद के लिए पुकार रहा था। मैं अपनी आवाज को दबा नहीं पा रहा था। यह सब मेरी सेहत पर भारी पड़ रहा था। मेरी आत्मा थक चुकी थी। जब तुम अपनी प्रेमिका से लड़ रहे थे। मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था।'
यह भी पढ़ें- अमाल को लेकर बायस्ड हैं सलमान खान, भाईजान ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
बाबिल के पोस्ट पर गुलशन देवैया, विजय वर्मा समेत अन्य कलाकारों ने लाइफ किया है। उनके फैंस इस बात से बेहद खुश है कि बाबिल वापस आ चुके हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
बाबिल की फिल्में
2022 में बाबिल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कला से की थी। इसके बाद वह 'फ्राइडे नाइट प्लान', 'लॉगआउट', 'दे रेलवे मैन' में नजर आ चुके हैं।