नेपोटिज्म एक मुद्दा है जिस पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी राय देते हैं। धर्मेंद्र के परिवार को फैंस ने हमेशा खूब प्यार दिया। धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। उनकी फिल्मों के रिलीज का फैंस को इंतजार रहता है लेकिन उनके घर की नई पीढ़ी को लोगों ने प्यार नहीं दिया।
सनी देओल के दोनों बेटों करण और राजवीर इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाएं। अब उनके चाचा बॉबी देओल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं मिला?
यह भी पढ़ें- अमाल को लेकर बायस्ड हैं सलमान खान, भाईजान ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
सनी देओल के बेटों को क्यों नहीं मिला काम?
बॉबी ने कहा, 'मेरे भाई के बेटों के लिए फिल्मों में काम करने का अनुभव अच्छा नहीं था। सिर्फ इसलिए कि वह सनी के बेटे हैं या धर्मेंद्र के पोते हैं। ऐसा नहीं है कि उनका करियर ऊंचाई तक पहुंचा है। उन्हें मेहनत करनी पडे़गी और वे अभी कर भी रहे हैं।'
बॉबी ने अपने बेटे आर्यमन के लॉन्च को लेकर कहा कि मैं किसी का इंतजार रहा हूं जो उसके लिए अच्छी स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आए। हम लोग इंतजार कर रहे हैं और मैंने अपने बेटे से कह दिया है कि तुम्हें अपने हिस्से की मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि वक्त बदल चुका है। जब मैंने शुरू किया था तब आपको खुद को साबित करने और बेहतर होने के मौके मिलते थे।
यह भी पढ़ें- फिल्म फेयर अवार्ड 2025: किसे क्या मिला? लिस्ट देखिए
सनी के दोनों बेटे बॉलीवुड में रहे फ्लॉप
आपको बता दें कि सनी के बड़े बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म 'पल पल दिल' के पास रिलीज हुई थी। उनकी डेब्यू फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। साल 2021 में उनकी फिल्म वेल्ले रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। साल 2023 में सनी के छोटे बेटे राजवीर ने फिल्म दोनों से बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू किया था। राजवीर की फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई थी।