'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर सलमान खान तक के बारे में सोशल मीडिया पर बात होती है। पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड ऑनएयर होने के बाद लोगों ने कहा था कि सलमान का अमाल की तरफ झुकाव है। वह उन्हें सपोर्ट करते हैं। अब इस पूरे विवाद पर सलमान ने जवाब दिया है।
शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी बात रखी। सलमान ने कहा, 'दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है कि घर के अंदर क्या चल रहा है? वे कुछ चीजों से चूक जाते हैं और फिर सोशल मीडिया पर बातें करने लगते हैं।'
यह भी पढ़ें- फिल्म फेयर अवार्ड 2025: किसे क्या मिला? लिस्ट देखिए
अमाल को लेकर बायस्ड हैं सलमान
सलमान ने कॉन्टेस्टेंट्स से पूछा गया कि सभी लोग मुझे घर में एक व्यक्ति का नाम बताया है जिसकी मैं खिंचाई करता आ रहा हूं। सभी ने अमाल मलिक का नाम लिया। उन्होंने आगे कहा, 'शुरुआत में अमाल ने कुछ चीजें की थी जिससे उन्हें मेरे साथ हुई जैसे सोना हो या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना हो। पिछले हफ्ते मैं उनकी स्कूलिंग की थी लेकिन बाहर के लोगों को यह नहीं दिखता। सिर्फ इसलिए कि मैं अमाल को पहले से जानता हूं। मुझे पर बायस्ड होने का आरोप लगाया गया।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सबसे ज्यादा बातें उसे ही बोली है। मैंने उस तरह से बिग बॉस के किसी भी सदस्य को नहीं बोला है लेकिन इसके बावजूद लोग बाहर मुझ पर पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे हैं। मैं कुनिका को भी जानता हूं। हमारी उम्र बराबर है। हमने साथ में बहुत काम किया है लेकिन जब वह गलत थी तो मैंने उन्हें भी बोला था। मेरा यही काम है कि घर में कोई भी गलत जा रहा है तो उसे समझाना। यह शो ऐसा है अगर आप कुछ करते हैं तो भी मुसीबत में पड़ते हैं, अगर नहीं करते हैं तो भी मुसीबत में पड़ते हैं।'
यह भी पढ़ें- '2 लिवइन रिलेशन, 4 बॉयफ्रेंड', कुनिका ने शो पर किया लव अफेयर का खुलासा
सलमान ने तान्या को लगाई फटकार
सलमान ने वीकेंड का वार पर तान्या मित्तल को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शो में आपने हर व्यक्ति से अलग -अलग बात बोली है। आपको शुरुआत से गेम खेल रही है। फिर आप हर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती है।