बॉलीवुड अभिनेत्री और वकील कुनिका सदानंद सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही हैं। शो में वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं। कुनिका ने गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी संग अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात की। साथ ही अभिनेत्री ने खुलासा किया कि ब्रेकअप के दौरान उन्हें शराब पीने की लत लग गई थीं।
मृदुल ने कुनिका से उनकी एक बुरी एक आदत के बारे में पूछा? इस पर कुनिका ने कहा, 'मैं ड्रग्स बिल्कुल नहीं करती, लेकिन एक समय था जब मैं बहुत शराब पीती थी, इमोशनली मैं बहुत डाउन थी ब्रेकअप के बाद। मैं इतना फुल गई थी बाप रे बाप और डबिंग करते वक्त मैंने अपने आप को देखा बाप रे बाप, ये मैं क्या लग रही हूं। मैं बहुत ज्यादा शराब पीती थी। मैं नाइट क्लबों में जाती थीं। मेरे पिता ने कहा था, कभी भी किसी और के पैसे से शराब मत पीना।'
यह भी पढ़ें- तान्या और नीलम पर भड़के सलमान, मालती को घरवालों ने बताया 'रेड फ्लैग'
कुनिका ने अपने रिलेशनशिप का किया खुलासा
कुनिका ने आगे बताया, 'मैं एक बार डिनर डेट पर गई थी और उसने 2000 रुपये की शैंपेन मंगवाई थी। उसी आदमी ने मुझे ऐहसास दिलाया कि मैंने इतनी महंगी शराब पी। मुझे बाद में बहुत असहज महसूस हुआ। जब उसने मुझे दोबारा बुलाया तो मैंने मना कर दिया। हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम बताने से मना कर दिया।'
गौरव ने कुनिका से पूछा कि आपके कितने रिलेशनशिप थे? कुनिका ने कहा, 'मैं दो बार लिव इन रिलेशनशिप में थी और 4 बार प्यार में और 2 शादियां भी की। मतलब 60 की उम्र तक ठीक है।' कुनिका की बात सुनने के बाद मृदुल ने कहा, 'मुझे अपनी जिंदगी में यही कॉन्फिडेंस चाहिए।'
यह भी पढ़ें- प्यार vs परिवार, अजय ने पोस्टर में बता दी 'दे दे प्यार दे 2' की कहानी
क्या कभी किसी ऐक्टर को किया डेट?
गौरव ने कुनिका से पूछा कि क्या आपने कभी किसी ऐक्टर को डेट किया? कुनिका ने कहा, 'नहीं, कभी नहीं। मैंने कभी किसी ऐक्टर को डेट नहीं किया। ऐक्टर के साथ दिक्कत है कि वह अपने आप से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और वह किसी और से प्यार कर ही नहीं सकते। खासतौर से टॉप ऐक्टर। वह हर समय खुद का चेहरा आईने में देखते हैं। मैं कैसा दिख रहा हूं। मैं कैसा लग रहा हूं।'
कुनिका ने 2 शादियां की थीं। दोनों शादियों से उनके 2 बेटे हैं। उनकी दोनों शादियां ज्यादा लंबी नहीं चली। अभिनेत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया था उनका 90 के दशक में सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप था जो कि उस समय शादीशुदा थे।