लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल आने वाला है। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म के मोशन पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। मोशन पोस्टर में दिखाया गया है आयशा (रकुलप्रीत) का परिवार आशीष (अजय देवगन) को गाड़ी से बाहर फेंकता हुआ नजर आता है।
मोशन पोस्टर देखकर यह साफ समझ आ रहा है कि फिल्म में बहुत सारा ड्रामा और कॉमेडी होने वाली है। इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार का सीक्वल है बहुत क्रूशियल! क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल? प्यार वर्सेस परिवार दे दे प्यार दे 2।' यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- 'सर्च: द नैना मर्डर केस' में कोंकणा लगीं शानदार, कहानी ने किया निराश
'दे दे प्यार दे 2' को लेकर दर्शक है एक्साइटेड
इस फिल्म में अजय, रकुल के साथ आर माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इश्तिा दत्ता और जावेद जाफरी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को अंशुल शर्मा ने निर्देशित किया है और भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर निर्माण किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के मोशन पोस्टर ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया।
ट्विटर पर अजय देवगन ट्रेंड कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'इस बार और धमाल मचेगा।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'तबू को मिस करेंगे।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'अजय देवगन की इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था।'
यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1 ने पार किया 500 Cr का आंकड़ा, कुली का तोड़ा रिकॉर्ड
2019 में आई थी 'दे दे प्यार दे'
2019 में फिल्म का पहला पार्ट 'दे दे प्यार दे' रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय, रकुल और तबू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। फिल्म में दिखाया जाता है कि 50 साल के बिजनेसमैन आशीष को 26 साल की आयषा से प्यार हो जाता है। आशीष आयशा को अपने परिवार और एक्स वाइफ मंजू से मिलवाता है।
अब दूसरे पार्ट में आशीष को आयशा के परिवार से अपने प्यार के लिए अप्रूवल लेना होगा। हालांकि आशीष आयशा के परिवार को मना पाता है या नहीं। इसके लिए फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना होगा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय की हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।