हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेबसीरीजरिलीज होती है। इस हफ्ते जियोहॉटस्टार पर क्राइमथ्रिलरसीरीज'सर्च: द नैना मर्डरकेस'स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में कोंकणासेन शर्मा, सूर्या शर्मा, शिव पंडित, श्रद्धा दास, ध्रुव सहगल और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में हैं। यह पॉपुलरडैनिश शो 'द: किलिंग' का हिंदी रीमेक है। सीरीज की लीड अभिनेत्री कोंकणा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
यह एक क्राइम थ्रिलर संस्पेस सीरीज है। इस सीरीज में भी कहानी कई परतों में खुलते हुए नजर आती है। सीरीज में दिखाया जाता है कि एसीपी संयुक्ता दास (कोंकणा सेन शर्मा) अनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बैलेंस बनाने की कोशिश करती है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी यह सीरीज?
सीरीज की कहानी नैना मराठे नाम की लड़की के रेप और मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है। कहानी की शुरुआत एसीपी संयुक्ता दास (कोंकणासेन शर्मा) के साथ होती हैं जिसे नैना मर्डर केस को सुलझाने का मिशन मिलता है। इस मिशन में संयुक्ता और एसीपी जय कंवल (सूर्या शर्मा) साथ में काम कर रहे हैं। सूर्या को लगता है कि संयुक्ता से बेहतर तरीके से वह इस केस पर काम कर सकता है।
नैना के मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस उसके दोस्त,एक्स बॉयफ्रेंड, टीचर से लेकर युवा नेता तक से पूछताछ करती है। अब इनमें से किसने नैना की हत्या की है? यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। एक बार फिर कोंकणा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि सीरीज की कहानी में कोई नयापन देखने को नहीं मिला है।