logo

ट्रेंडिंग:

'सर्च: द नैना मर्डर केस' में कोंकणा लगीं शानदार, कहानी ने किया निराश

कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है।

konkana Sen Sharma

कोंकणा सेन शर्मा, Photo Credit: Jiohotstar Insta Handle

हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है। इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस' स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, सूर्या शर्मा, शिव पंडित, श्रद्धा दास, ध्रुव सहगल और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में हैं। यह पॉपुलर डैनिश शो 'द: किलिंग' का हिंदी रीमेक है। सीरीज की लीड अभिनेत्री कोंकणा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

यह एक क्राइम थ्रिलर संस्पेस सीरीज है। इस सीरीज में भी कहानी कई परतों में खुलते हुए नजर आती है। सीरीज में दिखाया जाता है कि एसीपी संयुक्ता दास (कोंकणा सेन शर्मा) अनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बैलेंस बनाने की कोशिश करती है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी यह सीरीज?

 

यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1 ने पार किया 500 Cr का आंकड़ा, कुली का तोड़ा रिकॉर्ड

'सर्च: द नैना मर्डर केस' की कहानी

सीरीज की कहानी नैना मराठे नाम की लड़की के रेप और मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है। कहानी की शुरुआत एसीपी संयुक्ता दास (कोंकणा सेन शर्मा) के साथ होती हैं जिसे नैना मर्डर केस को सुलझाने का मिशन मिलता है। इस मिशन में संयुक्ता और एसीपी जय कंवल (सूर्या शर्मा) साथ में काम कर रहे हैं। सूर्या को लगता है कि संयुक्ता से बेहतर तरीके से वह इस केस पर काम कर सकता है। 

 

नैना के मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस उसके दोस्त, एक्स बॉयफ्रेंड, टीचर से लेकर युवा नेता तक से पूछताछ करती है। अब इनमें से किसने नैना की हत्या की है? यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

 

यह भी पढ़ें- 'मेरी बातें दबाव लगती हैं..', दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्यों कहा?

दर्शकों को कैसी लगी सीरीज?

सोशल मीडिया पर लोग इस सीरीज को लेकर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। एक बार फिर कोंकणा ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि सीरीज की कहानी में कोई नयापन देखने को नहीं मिला है।

 

 

 

इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। अगर आप मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं तो कोंकणा की यह सीरीज आप देख सकते हैं।

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap