बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात की और साफ कहा कि अगर एक महिला अपने काम की शर्तें रखती है, तो उसे 'जिद्दी' क्यों कहा जाता है। दीपिका ने मीडिया में बातचीत के दौरान कहा कि यही काम मेल सुपरस्टार्स कई साल से करते आ रहे हैं लेकिन उनपर कभी सवाल नहीं उठता है। दीपिका ने दावा करते हुए कहा कि कई नामी ऐक्टर सोमवार से शुक्रवार तक ही काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते हैं।
दीपिका पादुकोण ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर मैं महिला होने के नाते अपनी सुविधा की बात रख रही हूं और किसी को यह दबाव लगता है, तो ऐसा ही सही। इंडस्ट्री के बहुत से मेल सुपरस्टार कई साल से सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं लेकिन इस पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया।'
यह भी पढ़ें: अजीत भारती के खिलाफ पंजाब में क्यों दर्ज हो गई FIR? समझिए पूरा मामला
दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या कहा?
दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को भले ही 'इंडस्ट्री' कहा जाता है लेकिन असल में यह अब तक संगठित नहीं है। दीपिका ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री अब भी बहुत असंगठित है। अब वक्त आ गया है कि यहां भी एक सिस्टम बने, जिससे काम और निजी जीवन दोनों में संतुलन बन सके।'
यह भी पढ़ें: Coldrif में मिला था खतरनाक केमिकल, अब पंजाब सरकार ने भी लगाया बैन
शर्तें न पूरी होने पर छोड़ीं फिल्में
दीपिका पादुकोण का यह बयान ऐसे समय आया है जब दीपिका ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की मूवी स्पिरिट और नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD' सीक्वल से बाहर निकलने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि दीपिका चाहती थीं कि वह रोज 8 घंटे से ज्यादा शूटिंग न करें , जिससे वह अपनी बेटी दुआ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ समय बिता सकें लेकिन जब उनकी शर्तें नहीं मानी गईं, तो उन्होंने इन दोनों फिल्मों से किनारा कर लिया।
हाल ही में वैजयंती प्रोडक्शन ने घोषणा की कि दीपिका अब कल्कि 2898 ईस्वी के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। अपने बयान में, वैजयंती प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि उन्होंने 'सावधानीपूर्वक विचार' करने के बाद दीपिका से अलग होने का फैसला किया है।
इन मूवीज में दिखेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका ने विवादों के बावजूद आगे बढ़ते हुए नई मूवी ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस मूवी में वह शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, दीपिका अब एटली के डायरेक्टिंग में बन रही मूवी ‘AA22xA6’ में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में नजर आ सकती हैं।