कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' बॉक्स ऑफस पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। फिल्म में ऋषभ के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है।
'कांतारा: चैप्टर 1' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं ओवरसीज में शानदार कमाई कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई कर ली है ?
यह भी पढ़ें- 'मेरी बातें दबाव लगती हैं..', दीपिका पादुकोण ने ऐसा क्यों कहा?
'कांतारा : चैप्टर 1' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि फिल्म ने 8 दिनों में 509 करोड़ की कमाई कर ली है। 9वें दिन फिल्म ने 520 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड तक 600 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी।
'कांतारा: चैप्टर 1' ने वॉर (475 करोड़) और कुली (518 करोड़) रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। साल 2022 में 'कांतारा' रिलीज हुई थी। उस समय फिल्म को बनाने में 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और 400 करोड़ की कमाई हुई थी। 'कांतारा: चैप्टर 1 ' के बाद 'कांतारा: चैप्टर 2' भी आएगा। मेकर्स इस बात की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 6 फीट हाइट, तगड़े बॉडी बिल्डर, फिर कैसे हो गई वरिंदर घुम्मन की मौत?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमार
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' भी 'कांतारा: चैप्टर 1' के साथ रिलीज हुई थी। यह एक रोमकॉम फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म ने 9 दिनों में 45.6 करोड़ की कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है।