अथर्व मुरली की फिल्म 'थानल' सिनेमाघरों में 12 सितंबर को रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। ओटीटी पर रिलीज होते ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक फिल्म की कहानी और कलाकारों की ऐक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म में अथर्व के साथ लावण्या त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। अर्थव और लावण्या के अलावा फिल्म में शाहरा बरनी, दिलीपन सेल्वा, अजगम पेरुमल, बोस वेंकट, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली और योगी बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। अश्विन काकुमानु ने खलनायक का किरदार निभाया है। 17 अक्टूबर को फिल्म प्राइम पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म का निर्देशन और लेखन रवींद्र माधव ने किया है।
यह भी पढ़ें- ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
'थानल' की कहानी
'थानल' एक पूर्व सैन्य अधिकारी की कहानी है जो उन पुलिसकर्मियों से बदला लेना चाहता है जिन्होंने 2016 की मुठभेड़ में बैंक लुटेरो के गिरोह को मार गिराया था जिसमें उसके भाई भी शामिल था। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में धुआंधार ऐक्शन सीन्स थे। इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
फिल्म ने पहले दिन 0. 27 लाख रुपये की कमाई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल मिलाकर 1.60 करोड़ की कमाई की थी। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।
यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में छाई 'डूड', प्रदीप रंगनाथन जल्द लगाएंगे हिट का हैट्रिक
ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है 'थानल'
भले ही फिल्म को सिनेमाघरों में ठंडा रिस्पॉन्स मिला लेकिन ओटीटी पर धमाल मचा रही है। फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है। लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'जरूर देखें शानदार लिखी हुई फिल्म Thanal।' सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं।