logo

ट्रेंडिंग:

‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने की शादी, पति की पहचान पर रखा सस्पेंस

‘दंगल’ फिल्म से मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने 17 अक्टूबर को शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन अपने पति का नाम या चेहरा उजागर नहीं किया।

Zaira Wasim

जायरा वसीम, Photo Credit- X@ZairaWasimmm

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दंगल फिल्म से चर्चा में आई ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने अब शादी कर ली है। उन्होंने कल रात 17 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की जानकारी शेयर की। जायरा ने ‘क़ुबूल है x3’ कैप्शन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वे और उनके पति शादी के पेपर पर साइन करते हुए और कैमरे की ओर पीठ करके पोज देते नजर आ रहे हैं। जायरा ने अपने पति के बारे में कुछ भी नहीं बताया- न नाम और न चेहरा। इस खास मौके पर जायरा ने गोल्डन कढ़ाई वाला चमकीला लाल शादी का जोड़ा पहना था।

 

जायरा वसीम ने साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘दंगलसे बॉलीवुड में कदम रखा। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगट के बचपन का रोल निभाया था।  इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। ‘दंगल’ उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई और जायरा की ऐक्टींग को ऑडियंस ने खूब सराहा।

 

यह भी पढ़ें- 'जटाधर' का ट्रेलर रिलीज, पिशाचिनी के रूप में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

 

इसके बाद जायरा ने साल 2017 में अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान, मेहर विज और राज अर्जुन जैसे ऐक्टर थे। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो सोसायटी के दबाव के बावजूद सिंगर बनने का सपना पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ती है। इस फिल्म में भी जायरा के ऐक्टिंग को बहुत पसंद किया गया। उनके ऐक्टिंग के कारण उनसे लोगों की उम्मीद बढ़ने लगी थी। 

ऐक्टिंग को कहा अलविदा

अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद जायरा ने 2019 में ऐक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला किया। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और अपने धर्म और आध्यात्मिक जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। उन्होंने यह भी माना कि लंबे समय से उन्हे ऐसा लग रहा है कि वह खुद से अलग किसी और पहचान में ढलने की कोशिश कर रही है।  

 

यह भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' के विनर बने अर्जुन बिजलानी, पत्नी को दिया जीत का श्रेय

 

बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी कहा कि उन्हें मिलने वाली जरूरत से ज्यादा तारीफ उनके लिए एक बड़ी परीक्षा है। जायरा ने लिखा कि भले ही वह लोगों के प्यार के लिए आभारी हैं, लेकिन यह फेम और सराहना उनके लिए बोझ है।

Related Topic:#Bollywood

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap