मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है। 'स्त्री' से इस यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। मैडॉक फिल्म ने 'स्त्री', 'रूही', 'भेड़िया', 'मुंज्या', 'स्त्री 2' जैसी हिट फिल्में बनाई है। अब मेकर्स 'थामा' लेकर आ रहे हैं जो इस यूनिवर्स की पहली रोमांटिक मूवी होने वाली है।

 

'थामा' दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

 

यह भी पढ़ें- समीर वानखेड़े, आर्यन खान और बैड्स ऑफ बॉलीवुड का लफड़ा क्या है?

क्या है 'थामा' की कहानी

ट्रेलर की शुरुआत में रश्मिका कहती हैं, तुम्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, नवाजुद्दीन कहते हैं कि अरे घंटे की सुरक्षा। इसके बाद नवाजुद्दीन की एंट्री होती है और वह इंसानों के दुश्मन बनने का फैसला लेते हैं और कहते हैं मैं बनूंगा थामा। इसके बाद नवाजुद्दीन को कैद दिखाया जाता है जहां आयुष्मान (आलोक) से मिलता है। इसके बाद आयुष्मान वैम्पायर में बदल जाते हैं। आलोक को रश्मिका से प्यार हो जाता है जो कि वैम्पायर है। क्या रश्मिका और आयुष्मान का प्यार पूरा होगा। यह देखने के लिए फिल्म देखने का इंतजार करना होगा।

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेताल का रोल निभाया है जिसके बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है। फिल्म में लप्पू सा आलोक है, झिंगुर सा लड़का है, उसमें है क्या जैसे इंस्टाग्राम से प्रेरित पंचलाइन्स हैं। जबकि वीएफएक्स कुछ खास कमाल नहीं लग रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- स्टेज से दिखा तिरंगा और पहलगाम पर बोलने लगे दिलजीत, वायरल हुआ वीडियो

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी बोरिंग लगा है। उनका कहना है कि जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।