logo

ट्रेंडिंग:

समीर वानखेड़े, आर्यन खान और बैड्स ऑफ बॉलीवुड का लफड़ा क्या है?

समीर वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर 2 करोड़ रुपये की मानहानि की याचिका दायर की है। समीर वानखेड़े ने कहा है कि इस सीरीज में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Aryan Khan vs Sameer Wankhede

आर्यन खान vs समीर वानखेड़े। (AI Image।Photo Credit: Sora)

2 अक्टूबर 2021। यह तारीख न कभी आर्यन खान भूल पाएंगे, न कभी समीर वानखेड़े। यह वही तारीख है जब मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर हो रही कथित रेव पार्टी में रेड के बाद आर्यन खान पकड़े गए थे। नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया था। 27 दिन आर्थर रोड जेल में बंद रहे आर्यन खान को बचाने के लिए शाहरुख खान कहां-कहां नहीं भटके। जिस अधिकारी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वह थे समीर वानखेड़े। एक बार फिर आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की वजह से दोनों आमने-सामने टकरा गए हैं। इस बार भी समीर वानखेड़े के तेवर वही हैं। उन्होंने 2 करोड़ की मानहानि से जुड़ी एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की है।

समीर वानखेड़े एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, बैड्स ऑफ बॉलीवुड के मेकर हैं। उनका कहना है कि इस शो में उनकी तस्वीर धूमिल करने की कोशिश की गई है। 

यह भी पढ़ें: सच या मनगढ़ंत, दर्शकों को कैसी लगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की दुनिया?

बैड्स ऑफ बॉलीवुड है क्या?

बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक नेटफ्लिक्स सीरीज है, जिसे आर्यन खान ने निर्देशित किया है। वह इसके सह लेखक भी हैं। समीर वानखेड़े की रेड में आर्यन खान पकड़े गए थे। देशभर में इस मामले पर हंगामा हुआ था। समीर वानखेड़े, सुशांत सुसाइड केस के बाद चर्चा में आए थे। उन्होंने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बेहद कड़े कदम उठाए थे। 

समीर वानखेड़े के मानहानि केस में क्या है?

समीर वानखेड़े का कहना है कि वेब सीरीज में उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई गई है। उन्होंने अपने लिए 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। यह राशि वह टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पातल को दान में देंगे। उन्होने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।  


यह भी पढ़ें: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नहीं रिलीज हुआ गफूर गाना, मेकर्स ने बताया कारण

समीर वानखेड़े और आर्यन खान विवाद की बुनियादी बातें, जिन्हें जानना जरूरी है

  • थ्यों से छेड़छाड़: समीर वानखेड़े ने कहा है कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कई तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए घए हैं, एनसीबी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। एनसीबी को व्यक्तिगत रंजिश पर काम करने वाली एजेंसी के तौर पर पेश किया गया है।

  • राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान: फिल्म का एक सीन है। सीन में एक नॉर्कोटिक्स अधिकारी बॉलीवुड की पार्टी में रेड जाल देता है। वह बार-बार वॉर अगेंस्ट ड्रग और सत्यमेव जयते के नारों का इस्तेमाल करते है। समीर वानखेड़े भी मीडिया में कुछ इसी तरह नजर आ रहे थे। सीरीज में दिखाया गया है, जब नॉर्कोटिक्स अधिकारी सत्यमेव जयते बोलता है तो वहां खड़ा सीरीज का मेन एक्टर मिडिल फिंगर दिखाता है।

  • NCB की छवि खराब की गई: समीर वानखेड़े, IRS अधिकारी रहे हैं। उन्होंने गौरी खान और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लिमिटेड, नेटफ्लिक्स, एक्स और गूगल के खिलाफ भी याचिका दायर की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी चीजों का इस्तेमाल करके राष्ट्र की छवि धूमिल की जा रही है। बेहद संवेदनशील विषयों को फूहड़ तरीके से पेश किया गया है। 

  • भ्रामक है सीरीज: समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि आर्यन खान का केस बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में लंबित है, फिर भी इस तरह की सीरीज बनाई गई है और उनके बारे में तथ्यों को भ्रामक तरीके से पेश किया गया है। 

  • कानून तोड़ने के आरोप: याचिका में कहा गया है कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड के कई तथ्य ऐसे हैं, जो आपत्तिजनक हैं। यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता का उल्लंघन है। इन्हें हटाने की जरूरत है। 

समीर वानखेड़े और आर्यन खान का लफड़ा क्या है?

2 अक्तूबर 2021 को एक क्रूज, मुंबई से गोवा जा रही थी। इसी क्रूज पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी। एनसीबी को सूचना मिली तो समीर वानखेड़े की अगुवाई में रेड डाली गई। आर्यन खान के साथ 5 लोग और पकड़े गए थे। एक चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें 14 लोगों का नाम आया था। उन पर नॉर्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई थी। एक विशेष जांच समिति (SIT) ने छानबीन की।

एनसीबी की कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि आर्यन खान किसी बड़े ड्रग रैकेट का हिस्सा हों। यह बात भी गलत निकली कि वह इंटरनेशनल ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से जुड़े हैं, रेड और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए गए। समीर वानखेड़े की देशभर में आलोचना हुई। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगे थे। समीर वानखेड़े को उनके बेस कैडर में वापस भेज दिया गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap