logo

ट्रेंडिंग:

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नहीं रिलीज हुआ गफूर गाना, मेकर्स ने बताया कारण

तमन्ना भाटिया का सॉन्ग 'गफूर' रिलीज नहीं हुआ। दर्शक इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने बताया कि सीरीज में गाने को रिलीज क्यों नहीं किया गया है?

Tamannaah Bhatia ghafoor song

तमन्ना भाटिया, Photo Credit: Tamannaah Bhatia insta Handle

आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज का निर्देशन और लेखन आर्यन ने किया है। आर्यन शाहरुख खान के बेटे हैं। उन्होंने अपने पिता से अलग राह चुनी है। आर्यन ने इस शो से बतौर निर्देशक डेब्य किया है। यह इस साल की सबसे चर्चित सीरीज है जिसमें तमन्ना भाटिया का गाना 'गफूर' भी आने वाला था। इस गाने के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन सीरीज में यह गाना नजर नहीं आया। 

 

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रमोशन के दौरान तमन्ना के 'गफूर' गाने को जमकर प्रमोट किया गया था। ट्विटर पर लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर तमन्ना का गाना क्यों रिलीज नहीं हुआ? अब मेकर्स ने इस सवाल का जवाब दिया है।

 

यह भी पढ़ें- सच या मनगढ़ंत, दर्शकों को कैसी लगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की दुनिया?

क्यों रिलीज नहीं हुआ गफूर गाना?

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि गफूर एक प्रमोशनल वीडियो है। इस गाने का सीरीज से कोई लेना- देना नहीं है। पहले यह गाना 15 सितंबर को रिलीज होने वाला था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस गाने को रिलीज किया गया। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है। फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी।

 

 

तमन्ना इससे पहले भी कई आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेड 2 में 'नशा', स्त्री 2 में 'आज की रात', जेलर में 'कवाला', केजीएफ चैप्टर 1 में 'जोकए' और हमशक्ल में 'पिया के बाजार' गाना परफॉर्म किया है। उनका गाना आज की रात सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस गाने ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

 

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की Jolly LLB3 हुई हिट या फ्लॉप, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। सीरीज में लक्षय लालवानी, राघव जुयालबॉबी देओलमोना सिंह, मनोज पाहवा और सहर बाम्बा मुख्य भूमिका में हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap