अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। अक्षय, अरशद, सौरभ वारसी, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, अमृता राव और गजराज राव मुख्य भूमिका में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म में इस बार दोनों जॉली कभी लड़ते तो कभी दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए हैं।
2013 में 'जॉलीएलएलबी' में अरशदवारसी ने जॉली का रोल निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। 2017 में 'जॉलीएलएलबी 2' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब मेकर्स दोनों जॉली को साथ में लेकर आए हैं। मेकर्स का यह दाव कितना दर्शकों को पसंद आता है? इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म को एडवांसबुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दर्शक ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी?
फिल्म की कहानी किसान परिवार की है जो अपनी जमीन बेचने की कोशिश करता है लेकिन दबंग और भ्रष्ट नेताओं के चलते आत्महत्या कर लेता है। किसान की विधवा सीमा बिस्वास अदालत में न्याय मांगने जाती हैं। किसान की तरफ से अरशद वारसी और नेताओं की तरफ से अक्षय कुमार केस लड़ते हैं। शुरुआत में दोनों एक दूसरे के खिलाफ होते हैं लेकिन बाद में साथ में काम करते हैं। सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को लेकर लगातार रिव्यू शेयर कर रहे हैं।
फिल्म में अक्षय, अरशद, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और सीमा बिस्वास ने कमाल का काम किया है। जबकि हुमा कुरैशी और अमृता राव के किरदार कुछ खास नहीं है। उनका होना न होना एक बराबर है।
#JollyLLB3, Needless Court Summons In Middling Legal Drama
Rating: ** The first ‘Jolly’ Film was a treat on many counts. Arshad Warsi and =Saurabh Shukla sparring in the courtroom left us in splits. In the next not-so-jolly ‘Jolly’ film Akshay headlined the…
लोगों का कहना है कि फिल्म में कॉमेडी के साथ किसानों के मुद्दे को गंभीरता के साथ दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय और अरशद का काम काबिले तारीफ है। एक वयक्ति ने लिखा, 'सौरभ शुक्ला हर बार की तरह शानदार।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'गजराव सरप्राइज पैकेज है।'