logo

ट्रेंडिंग:

सच या मनगढ़ंत, दर्शकों को कैसी लगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की दुनिया?

आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज को आर्यन ने डायरेक्ट किया है। आइए जानते हैं दर्शकों को यह सीरीज कैसी लगी?

the bads of bollywood twitter review

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड, Photo Credit: Aryan Khan Insta handle)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। उनकी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इंडस्ट्री के पीछे की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज में दिखाया जाता है कि आसमान (लक्षय ललवानी) दिल्ली से मुंबई बड़ा स्टार बनने आया है। आसमान के माता- पिता भी इंडस्ट्री में नाम बनाने आए थे लेकिन जूनियर आर्टिस्ट बनकर रह गए। आसमान अपने सपने को पूरा कर पाता है या नहीं। यह देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। लक्षय लालवानी के साथ राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा और सहर बाम्बा मुख्य भूमिका में हैं।

 

इस सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे से लेकर तमाम सितारे कैमियो किरदार में नजर आए हैं। इस सीरीज के 7 एपिसोड है। ट्विटर पर लोग 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की Jolly LLB3 हुई हिट या फ्लॉप, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में छाए आर्यन खान

सीरीज के पहले एपिसोड में समीर वानखेड़े से मिलता जुलता कैरेक्टर दिखाया गया है जो पुलिस वैन में वेन्यू पर रेड करने आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आर्यन ने इस सीन के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र किया है। दरअसल साल 2021 में आर्यन को पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।

 

 

दूसरे एपिसोड के एक सीन में दिखाया जाता है कि एस एस राजामौली और आमिर खान आपसे में कुछ बात करते दिखते हैं। दोनों को देखकर लगता है कि गहन बात होगी। जब कैमरा पास जाता है तो दोनों इडली और सांभर की बात करते हैं। इस सीन ने इस मिथ को तोड़ दिया कि सिनेमा में सिर्फ क्रॉफ्ट की बातें होती हैं। सीरीज में इंडस्ट्री के काम करने की तरीके को ह्यूमर के साथ दिखाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- पवन सिंह ने अचानक छोड़ा 'राइज एंड फॉल' शो, फैंस को दिया झटका

दर्शकों को कैसी लगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में राघव जुयाल ने अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बॉबी देओल सुपरस्टार अजय तलवार की भूमिका में हैं। उन्हें देखकर सुपरस्टार वाली वाइब आती हैं। वह कमाल के लग रहे हैं। मोना सिंह और मनोज पहवा ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap