इसी साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया और उन्हें भारतीय फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स से भी बाहर कर दिया था। ऐसे माहौल में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं। इस वजह से दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर उन्हें गद्दार तक कहा जा रहा था। अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने तिरंगा झंडा देखते ही कुछ ऐसा कहा जो अब वायरल हो गया है।
अपने एक शो के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा कि भारत में पहलगाम हमला हुआ, उससे पहले ही उनकी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। उन्होंने कहा, 'मैं यही दुआ करता हूं कि जो भी पहलगाम हमले में शामिल हो उन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।' उसके बाद दिलजीत ने एशिया कप 2025 में खेले गए भारत-पाकिस्तान के मैच पर निशान साधते हुए कहा, 'बस फर्क इतना है कि फिल्म हमले के पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद भी खेला जा रहा है।' दिलजीत ने यह बात तब कही, जब कंसर्ट हॉल में एक शख्स शो के दौरान तिरंगा झंडा लहरा रहा था।
यह भी पढ़ें- पवन सिंह के Rise And Fall छोड़ते ही डूबी शो की लुटिया! TRP पर पड़ा असर
दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी
भारत में दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में मेकर्स ने इसे विदेशी बाजार में रिलीज करने का फैसला लिया है। इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा, 'जब यह फिल्म साइन की थी तब भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य थे। शूटिंग भी फरवरी में पूरी हो गई थी। उसके बाद हालात बदल गए। पहलगाम हमले के बाद मेकर्स समझ गए कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकती लेकिन बाहर रिलीज करना उनकी मजबूरी थी क्योंकि फिल्म पर बहुत खर्चा हुआ है।'
यह भी पढ़ें- 60 सेकंड में देख सकते हैं पूरी कहानी, क्या होता है माइक्रो ड्रामा?
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया पर क्या बोले दिलजीत?
उन्होंने आगे कहा कि प्रोड्यूसर जिस परिस्थिति में यह कदम उठा रहे हैं, उसमें उनका साथ देना जरूरी है। वहीं, पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत ने कहा, 'वह काफी प्रोफेशनल हैं। मैं खुद बहुत निजी किस्म का इंसान हूं और किसी से ज़्यादा घुलता-मिलता नहीं हूं।'
दिलजीत ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिस पर दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई थीं। कई लोग फिल्म का इंतजार करते दिखे, तो कइयों ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस को लेकर आपत्ति भी जताई थी। बढ़ते विवाद के बीच दिलजीत ने हानिया आमिर वाले गाने का टीजर भी हटाना पड़ा था।