logo

ट्रेंडिंग:

60 सेकंड में देख सकते हैं पूरी कहानी, क्या होता है माइक्रो ड्रामा?

माइक्रो ड्रामा का क्रेज दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ा है। भारत में भी इस तरह के कॉन्टेंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या होता है माइक्रो ड्रामा?

micro drama market in india

माइक्रो ड्रामा पोस्टर, Photo Credit: social media

पहले के समय में लोग टीवी पर सीरीयल्स और फिल्मों के आने का इंतजार करते थे। आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने टीवी को पीछे छोड़ दिया। टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्में तक विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। इसी वजह से टीवी की जगह स्मार्टफोन ने ले ली।

 

कॉन्टेंट के इस बदलते दौर में अब लोग शॉर्ट वीडियो और शॉर्ट स्टोरी को देखना पसंद कर रहे हैं। टिकटॉक ने इस क्रांति को शुरू किया था। टिकटॉक के बाद लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने लगे और यूट्यूब पर शॉर्ट्स का फीचर आ गया है। धीरे-धीरे लोग क्रिस्प कॉन्टेंट की तरफ बढ़ रहे हैं और इसी मीडिया मार्केट का ना माइक्रो ड्रामा है। माइक्रो ड्रामा में कहानियों को शॉर्ट्स में पेश किया जा रहा है। यह कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। 

 

यह भी पढ़ें- BB 19: एकतरफा प्यार में अमाल मलिक, घर में किसके सामने किया इजहार?

क्या होता है माइक्रो ड्रामा?

माइक्रो ड्रामा में कहानी को रील्स के साइज में दिखाया जाता है जिसका टाइम स्पेन एक से डेढ़ मिनट का होता है। एक कहानी के 50 से 60 एपिसोड होते हैं। हर एपिसोड के बाद कहानी को मजेदार ट्विस्ट पर छोड़ दिया जाता है ताकि दर्शकों की दिलचस्पी बनी रही। इन वीडियो को वर्टिकल फ्रेम में शूट किया जाता है ताकि लोगों को मोबाइल फ्रेंडली इंटरफेस मिले। इन स्टोरी के प्लॉट्स में रोमांस, मेलोड्रामा, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा शामिल होता है।

 

चीन में कोरोना के दौरान वर्टिकल ड्रामा की शुरुआती हुई थी। आज के समय में यह बहुत बड़ा मार्केट बन गया है। धीरे-धीरे माइक्रो ड्रामा दुनियाभर में एक बड़े मार्केट के रूप में उभर रहा है। साल 2023 में अमेरिका में माइक्रो ड्रामा की एंट्री हुई थी। चायनीज सीरीज The Double Life of My Billionaire Husband ने अमेरिका में धमाल मचा दिया था।

कैसे काम करता है यह मॉडल?

माइक्रो ड्रामा के शुरुआती ऐपिसोड को आप फ्री में देख सकते हैं और बाकी के एपिसोड्स को देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। विभिन्न माइको ड्रामा ऐप का अपना सब्सक्रिप्शन मॉडल है। उसी के हिसाब से आपको पेमेंट करनी पड़ती है। कुछ ऐप पर आपको पैसे देकर क्वाइन खरीदना पड़ता है। कुछ ऐप्स में अगर आप उनके शो का क्लिप या वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो बदले में आपको क्वाइन मिलते हैं।

 

यह भी पढ़ें- मां घरों में लगाती थीं झाड़ू-पोछा, कौन हैं 'होमबाउंड' फेम विशाल जेठवा?

तेजी से बढ़ रहा है माइक्रो ड्रामा का मार्केट

भारत में कुकु टीवी, पॉकेट टीवी, स्टोरी टीवी, फ्लिक टीवी जैसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं जहां पर माइक्रो ड्रामा सीरीज को देख सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आने वाले शोज में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चहेते सितारे नजर आ रहे हैं। Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 सालों में भारत का माइक्रो ड्रामा मार्केट 5 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए 68 प्रतिशत लोग छोटे शहरों से आ रहे हैं। इन शोज की लोकप्रियता सबसे ज्यादा महिलाओं के बीच में बढ़ रही है। माइक्रो ड्रामा की लोकप्रियता को देखते हुए बहुत जल्द बड़े- बड़े चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्मस भी इस मार्केट में उतरेंगे।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap