logo

ट्रेंडिंग:

BB 19: एकतरफा प्यार में अमाल मलिक, घर में किसके सामने किया इजहार?

'बिग बॉस 19' में सिंगर अमाल मलिक ने अपनी लाइफ के स्पेशल पर्सन का जिक्र किया है। सिंगर ने कैमरे के सामने अपने प्यार का इजहार का किया है।

 Amaal Malik

अमाल मलिक, Photo Credit: Colors Tv Insta handle

टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 19 दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है। शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में हर दिन समीकरण बदलते हुए नजर आते हैं। इस हफ्ते घर के कैप्टन अभिषेक बजाज है। उनकी कैप्टेंसी में घर में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला है। शो में सिंगर अमाल मलिक अपनी लाइफ से जुड़ी बातें करते नजर आते हैं।

 

अमाल ने घर में अपने एक तरफ प्यार का खुलासा किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अमाल अपनी लाइफ की स्पेशल पर्सन का जिक्र किया है।

 

यह भी पढ़ें- मां घरों में लगाती थीं झाड़ू-पोछा, कौन हैं 'होमबाउंड' फेम विशाल जेठवा?

अमाल ने अपने प्यार का किया इजहार

वीडियो में अमाल कहते हैं, 'हर व्यक्ति की लाइफ में एक ऐसा फेज आता है जब आप दुनिया से नाराज हो जाते हैं, लगता है कि किसी से कोई रिश्ता ही नहीं रखना और फिर कोई ऐसा आता है जो आपके दिल को छू जाता है। मेरी जिंदगी में जब ये इंसान आना ही था तो पहले क्यों नहीं आया। पहले मिलते तो ज्यादा वक्त होता, मैं ज्यादा प्यार कर पाता उस व्यक्ति से। मेरी लाइफ में ऐसा इंसान बिल्कुल है। यह इंसान मेरी दिल की धड़कनों को तेज कर देता है। इस इंसान की याद जब जब आती है तब तब मेरे दिल में एक नया गाना, एक नई सोच आती है। फिलहाल तो यह प्यार एकतरफा है। उम्मीद करता हूं कि जब मैं घर से बाहर जाऊं तो ये दोतरफा प्यार में बदल जाए। तब तक के लिए सुनते रहिए बीबी रेडियो, क्यों तू मुझसे दूर था।'

 

 

यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards कब और कहां देख सकते हैं? जानें विनर्स का नाम

वायरल हुआ वीडियो

अमाल के इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि उनकी जिंदगी में कोई खास व्यक्ति है जो घर के बाहर है। शो में अमाल और तान्या मित्तल की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वहीं, गेम की बात करें तो अमाल की पर्सनैलिटी दर्शकों को पसंद आ रही है। वह गेम में काफी एक्टिव है। सलमान खान से उन्हें बीच में घर में सबसे ज्यादा सोने के लिए डांट भी पड़ी थी।

 

शो में अमाल की दोस्ती शहबाज, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, जीशान कादगी संग देखने को मिल रही है। शहबाज और अरमान की दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सलमान ने वीकेंड का वार पर दोनों को जय- वीरू की जोड़ी बताया था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap