आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। यह आयोजन शाम 4 बजे से शुरू होगा जहां विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी। यह अवॉर्ड्स साल 2023 की फिल्मों के लिए दिए जाएंगे। आइए जानते हैं आप इस समारोह को कहां देख सकते हैं?
इस साल सिनेमा जगत के कई चर्चित सितारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी समेत कई कालकारों का नाम शामिल हैं। शाहरुख को 33 साल के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिलेगा। साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- क्या महर्षि वाल्मीकि का रोल निभाएंगे अक्षय? बताया वीडियो का सच
कहां देख सकेंगे अवॉर्ड सेरेमनी?
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस साल 01 अगस्त को विजेताओं के नाम की घोषणा हुई थी। '12वीं फेल' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिलेगा। शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिलेगा।
रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सुदीप्तो सेन को 'द केरल स्टोरी' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिलेगा। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bads of Bollywood में 2 मिनट से कम का रोल, रणबीर को क्यों मिला नोटिस?
यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट ऐक्टर- शाहरुख खान, विक्रांत मैसी
बेस्ट ऐक्ट्रेस- रानी मुखर्जी
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल
बेस्ट डायेक्टर- सुदोप्तो सेन
बेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट गुजराती फिल्म- वश
बेस्ट तमिल फीचर फिल्म- पार्किंग
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- द रे ऑफ होप
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के चलेया के लिए)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएनएस रोहित (बेबी, तेलुगु)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द केरल स्टोरी
बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सैम बहादुर
बेस्ट साउंड डिजाइनर- एनिमल
बेस्ट गीत- बलगाम (द ग्रुप, तेलुगु)