शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है। लोग किंग खान के बेटे आर्यन की बतौर निर्देशक तारीफ कर रहे हैं। इस बीच यह चर्चित वेब सीरीज विवादों में घिर गई है। दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस से बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ एक शिकायत पर कार्रवाई रिपोर्ट (एक्शन टेकन रिपोर्ट) दाखिल करने को कहा है। यह शिकायत वेब सीरीज में कैमियों करने वाले बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को फिल्माए एक सीन को लेकर की गई है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस: नेहल चुडासमा बाहर हुईं या सीक्रेट रूम गईं? सस्पेंस खुल गया
ई-सिगरेट पीते दिखे रणबीर
बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक सीन में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाए गए हैं। यह सीन बिना किसी स्वास्थ्य चेतावनी दिखाया गया है, जबकि ई-सिगरेट का सेवन करना भारत में पूरी तरह से बैन है। अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने यह तर्क दिया है कि यह सीन देश के युवाओं को गुमराह कर सकता है और वेपिंग को बढ़ावा दे सकता है।
एफआईआर दर्ज करने का आग्रह
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में ऐसी सामग्री पर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, जो युवाओं को प्रभावित कर सकती है। आयोग ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रणबीर कपूर और निर्माताओं, प्रोडक्शन कंपनी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इलेक्ट्रिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें: रजत बेदी से मनोज पाहवा तक, ये हैं आर्यन के शो के रियल 'द बैड्स...'
आर्यन खान द्वारा निर्देशित बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिल्ली के एक ऐसे युवक के सफर पर आधारित है जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत करता है। सीरीज में लक्षय लालवनी (आसमान), राघव जुयाल (परवेज), बॉबी देओल (अजय तलवार), सहर बांबा (करिश्मा तलवार), आन्या सिंह (सना), मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा सीरीज में करण जौहर, इमरान हाशमी, शाहरुख, सलमान, आमिर समते कई सितारों ने कैमियो रोल किया है।