शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज से आर्यन ने बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस सीरीज में फिल्मी सितारों की पीछे की जिंदगी को दिखाया गया है। सीरीज में इनसाइडर- आउटसाइडर, ड्रग्स, कॉन्टैक्ट और पावर गेम जैसे मुद्दों को बखूबी दिखाया गया है। इस सीरीज में आपको बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया का एक अलग पहलु देखने को मिलेगा।
सीरीज में लक्षय लालवनी (आसमान), राघव जुयाल (परवेज), बॉबी देओल (अजय तलवार), सहर बांबा (करिश्मा तलवार), आन्या सिंह (सना), मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा सीरीज में करण जौहर, इमरान हाशमी, शाहरुख, सलमान, आमिर समते कई सितारों ने कैमियो रोल किया है। सीरीज के लीड कलाकार लक्षय लालवानी और राघव जुयाल हैं। दोनों के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। एक तरफ जहां लक्षय लीड एक्टर हैं तो दूसरी तरफ राघव जुयाल सपोर्टिंग अभिनेता के रूप में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बॉबी देओल ने इस बार दर्शकों को अपने काम से सरप्राइज कर दिया। हम आपको सीरीज के उन कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिनके बिना शायद सीरीज अधूरी लगती।
यह भी पढ़ें- जुबीन की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में छाए ये सितारे
रजत बेदी
आर्यन खान की सीरीज में लंबे समय बाद रजत बेदी नजर आए। रजत बेदी ने सीरीज में जराज सक्सेना का किरदार निभाया है। उन्होंने एक ऐसे अभिनेता का किरदार निभाया है जिसे पिछले 15 सालों से इंडस्ट्री में काम नहीं मिला है। फिल्म निर्माताओं ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए हैं। उनका काम शानदार काम है। हर फ्रेम में रजत कमाल के लग रहे हैं।

मनीष चौधरी
मनीष चौधरी ने सीरीज में फ्रेडी सोढीवाला का किरदार निभाया है। उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया है। वह एक ऐसे निर्माता बने हैं जिसे सिर्फ अपने पैसे और कंपनी के फायदे से मतलब है। फ्रेडी के किरदार में मनीष का काम बहुत अच्छा है।
मनोज पाहवा
मनोज पाहवा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने आसमान के चाचू का किरदार निभाया है जो पेशे से गायक हैं। मनोज पाहवा की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त हैं। वह हर सीन में मजेदार लगे। उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। उन्हें सीरीज का मसाला पैकेज कहना गलत नहीं होगा।

आन्या सिंह
आन्या सिंह ने आसमान की मैनेजर का किरदार निभाया है। वह मैनेजर होने के साथ -साथ आसमान की दोस्त भी हैं। आन्या ने 3-4 फिल्मों में छोटे- मोटे किरदार निभाएं हैं। इससे पहले वह 'स्त्री 2' में चिट्टी का रोल प्ले कर चुकी हैं जिस पर पूरा एक गाना फिल्माया गया था। आन्या को उनके इस किरदार के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- 'सलमान मोटापा छिपाने के पंप करते हैं,' अभिनव कश्यप ने यह क्या कहा
मोना सिंह
मोना सिंह ने आसमान की मां का किरदार निभाया है। हमेशा की तरह उन्होंने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया गया। इसके अलावा इमरान हाशमी, करण जौहर और शाहरुख खान कैमियो रोल में दमदार भूमिका में नजर आए।