logo

ट्रेंडिंग:

बिग बॉस: नेहल चुडासमा बाहर हुईं या सीक्रेट रूम गईं? सस्पेंस खुल गया

'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने नेहल चुडासमा को बेघर घोषित किया, लेकिन असल में उन्हें सीक्रेट रूम भेजा गया है जहां से वह घरवालों पर नजर रख सकेंगी। यह शो में नया ट्विस्ट लाएगा।

Nehal Chudasama

नेहल चुडासमा, Photo Credit- Social Media

'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' के लेटेस्ट एपिसोड में मॉडल नेहल चुडासमा को घर से निकलने का फरमान सुना दिया। सलमान ने घरवालों को यह बताया कि नेहल को घर से बेघर किया जा रहा है। जिसके बाद नेहल घर में अपने दोस्त फरहाना भट्ट के गले लगा कर रोते दिखाई दी। घरवालों को सच का न पता हो पर दर्शकों को यह बखूबी पता है कि नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। इससे वह घर में रहकर घरवालों के बारे में कैमरे के पीछे से देख सकती है। इससे खेल में नया ट्विस्ट आ सकता है। इसके पहले फरहाना को भी सीक्रेट रूम में भेजा गया था।

 

घर से जाने से पहले नेहल ने फरहाना से उनके लिए शो जीतने का रिक्वेस्ट किया। नेहल को सीक्रेट रूम भेजे जाने का मतलब ही है कि शो में कोई नया मोड़ लाया जाए। इससे साथी कंटेस्टेंट की प्लानिंग और हरकतों पर उसकी जानकारी के बिना नजर रखी जाएगी। नेहल के निकलने के बाद उनको बिग बॉस ने अमाल मलिक की जीशान कादरी से बातचीत सुनाई। जिसमें जीशान और कादरी बशीर, फरहाना और नेहल के बारे में बात कर रहे थे। जिसे सुनकर नेहल बहुत हैरान हुई। दोनों की बातचीत के समय, अमाल ने नेहल और फरहाना से किसी भी तरह की गुटबंदी न करने की सलाह दी। साथ में यह भी कहा कि फरहाना और बशीर के बीच में जल्द ही प्रॉब्लम शुरू होगी।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: सलमान ने मृदुल और गौरव को दिखाया आईना, उड़ी चेहरे की हवाइयां

 

नेहल ने उनकी बातों को सुनकर कहा, 'अभी दो दिन पहले कादरी, जीशान को बाहर निकालकर हम पांच लोगों का ग्रुप बनाने की बात कर रहा था।' खैर इन सब के बाद, सलमान खान ऑडियंस को बचाते नजर आए कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा।

बिग बॉस सीजन 19

 

यह भी पढ़ें- रजत बेदी से मनोज पाहवा तक, ये हैं आर्यन के शो के रियल 'द बैड्स...'

 

 

सलमान खान के इस रियलिटी शो का 19 सीजन है। यह सीजन घरवालों की सरकार थीम पर आधारित है। इसमें घरवालों को बिग बॉस से ज्यादा फैसले लेने की ताकत देता है। इस शो का पहला एलिमिनेशन हो गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश अदाकारा नतालिया जानोसजेक इस सीजन से डबल एविक्शन के साथ बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं।

 

अब, बचे हुए घरवालों में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा शामिल हैं।

Related Topic:#Bigg Boss 19

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap