'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। यह हफ्ता कंटेस्टेंट्स के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक तरफ जहां घर में कैप्टेंसी टास्क जीतकर अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टन बन गए तो दूसरी तरफ नॉमिनेशन टास्क में घरवालों में दिखा आपसी मतभेद। फैंस वीकेंड के वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने शो के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नए तेवर में नजर आए। वीडियो में सलमान मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना की क्लास लगाते नजर आए। शो के प्रोमो में वह यूट्यूबर मृदुल को रियलिटी चेक देते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'निशानची' में छाए ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो, कौन हैं दोनों कलाकार?
सलमान ने मृदुल की लगाई क्लास
प्रोमो में सलमान मृदुल से कहते हैं, 'आप हमेशा किसी न किसी छत्रछाया में खेलते हुए दिखाई दे रहे हो। आप प्लस 1 वन कैटेगरी में चल रहे हो। सलमान फिर मृदुल से पूछते हैं कि कितने फॉलोअर्स हैं? इसके जवाब में मृदुल कहते हैं, 35 मिलियन हैं।'
सलमान ने आगे कहा, 'इसलिए आपको लगा कि कुछ नहीं भी करूंगा तो भी इतने वोट्स तो मिलेंगे ही मुझे लेकिन कोई वोट नहीं देगा। जब आप दिखाई नहीं दोगे तो आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर साथ नहीं देंगे।' सलमान की डांट सुनकर मुदुल हैरान हो जाते हैं। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना को फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें- दीपिका को कल्कि 2 से हटाया गया था, शाहरुख संग फोटो शेयर कर दिया जवाब!
गौरव खन्ना को दिया रियलिटी चेक
उन्होंने कहा, 'गौरव आप फ्रंटफुट पर खेलने से घबरा रहे हैं। पूरे हफ्ते आप बस 20 मिनट नजर आए हैं। पलक झपके और आप चले गए। किस किस को लगता है कि कैप्टेंसी के टास्क में गौरव का कुछ तो योगदान थे। इसके जवाब में मृदुल कहते हैं कि ताली बजाने का तो रहा है। बसीर ने कहा कि वह लोगों के पास पर्सनली जाकर कुछ बातें बोलकर पीछे हट जाते हैं। गौरव हर ऐक्टर इस एक शब्द से डरता है कि यार ओवररेटेड है।' इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल और प्रणीत मोरे नॉमिनेटेड हैं।