बॉलीवुड अभिनेता दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश कर रही है। दीपिका को हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2' से बाहर कर दिया गया है। 'कल्कि 2' के मेकर्स ने अपने पोस्ट में बताया था कि इस समय डेडिकेशन और कमिटमेंट की जरूरत है जो फिलहाल दीपिका पादुकोण के पास नहीं है। इस वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दीपिका ने कहा था कि वह सिर्फ 8 घंटे ही शूटिंग कर पाएंगी। इन सभी विवादों के बीच दीपिका ने शाहरुख संग एक तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह मेकर्स को दीपिका का जवाब है। दीपिका इन दिनों शाहरुख के साथ फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रही हैं। दीपिका ने शाहरुख का हाथ थामे हुए तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें- 'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, जानें कैसे फिल्म को मिलता है नॉमिनेशन?
दीपिका ने शाहरुख संग शेयर की तस्वीर
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उसने मुझे लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान पहला सबक दिया था कि किसी फिल्म का बनना और उसके दौरान का अनुभव और जिन लोगों के साथ काम कर रहे हैं। ये सभी चीजें उस सफलता से कहीं ज्यादा है। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं और उसी सीख को मैंने अब तक के हर फैसले में अपनाया है और शायद यही वजह है कि हम अपनी छठवी फिल्म साथ में बना रहे हैं।'
दीपिका और शाहरुख ने साथ में 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' में काम किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें- पूनम पांडे रामलीला बनेंगी मंदोदरी का किरदार, विहिप ने जताई नाराजगी
'किंग' में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका शाहरुख की फिल्म 'किंग' की लीड अभिनेत्री हैं। यह प्रोजेक्ट अभिनेत्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 'किंग' में शाहरुख, दीपिका के साथ सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।