अभिनेत्री पूनम पांडे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भले ही वह लंबे समय से फिल्मों और वेब सीरीज में नजर नहीं आई हैं लेकिन पैपराजी अक्सर उन्हें स्पॉट करता है। पैपराजी संग पूनम अक्सर मस्ती मजाक करते नजर आती है। पूनम ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है। उन्हें दिल्ली की लव कुश रामलीला मैदान में मंदोदरी का रोल प्ले करने का मौका मिला है। अभिनेत्री ने यह मौका देने के लिए रामलीला समिति का आभार जताया है। इस पर विवाद की स्थिति की हो रही है।
विश्व हिंदू परिषद न इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूनम को मंदोदरी बनाने पर आपत्ति जताई है। हालांकि आयोजनकर्ताओं का कहना है कि मंदोदरी का किरदार पूनम पांडे ही निभाएंगी। कमेटी के प्रसिडेंट अर्जुन कुमार ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी रामलीला में बॉलीवुड के कलाकारों का चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नहीं रिलीज हुआ गफूर गाना, मेकर्स ने बताया कारण
विहिप ने जताया विरोध
विहिप ने अपने पत्र में कहा कि है कि रामलीला केवल सामान्य नाटक नहीं है बल्कि भारतीय समाज और संस्कारों का जरूरी हिस्सा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि हमारा उद्देश्य किसी कलाकार का व्यक्तिगत विरोध करना नहीं है लेकिन रामायण जैसे पवित्र ग्रंथों से जुड़े सार्वजनिक आयोजनों की संस्कृति के विश्वास को बनाएं रखना है। रामलीला का उद्देश्य धर्म, नैतिकता और संस्कारों को बढ़ावा देना है। हमें उम्मीद है कि रामलीला समिति इस मामले की गंभीरता को समझेगा और समाधान निकालेगा।
पूनम ने जताया आभार
पूनम ने अपने पोस्ट में लिखा, 'लव कुश रामलीला समिति की तरफ से मुझे इसे पावन अवसर पर आमंत्रित करने के लिए मैं दिल से धन्यवाद देती हूं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिला है। रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का पर्व है। इसमें सम्मलित होकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मैं इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का हुआ निधन, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
रामलीला में आर्य बब्बर रावण बनेंगे। दिल्ली में होने वाली लव कुश रामलीलाल बहुत फेमस होती है। हर साल इसका मंच लाल किले के मैदान में तैयार किया जाता है। वहीं, पूनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपने यूट्यूब चैनल और ऐप पर बोल्डनेस का तड़का लगती हैं।