logo

ट्रेंडिंग:

'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, जानें कैसे फिल्म को मिलता है नॉमिनेशन?

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर के लिए चुनी गई है। आइए जानते हैं कैस किसी फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलता है?

Homebound

होमबाउंड पोस्टर, Photo Credit: karan Johar insta handle

फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' की जमकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म को ऑस्कर्स 2026 के लिए भारत की तरफ से नॉमिनेशन के लिए चुना गया है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल  जेठवा और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। यह फिल्म दुनियाभर में 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। नीरज घेवान ने इससे पहले 'मसान', 'अजीब दास्तान' और 'जूस' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था। अब 'होमबाउंड' के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं।

 

कान्स से लेकर मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक में होमबाउंड ने धूम मचाई थी। हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी 'होमबाउंड' की जमकर चर्चा हुई थी। फिल्म को ऑस्कर्स के लिए चुने जाने से प्रोड्यूसर करण जौहर बेहद खुश हैं। करण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लिखा, 'एक ऐसा पल जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। हमारी फिल्म होमबाउंड को 98वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशल फीचर के लिए ऑफिशियली एंट्री के रूप में चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को दिल से शुक्रिया।'

 

यह भी पढ़ें- पूनम पांडे रामलीला बनेंगी मंदोदरी का किरदार, विहिप ने जताई नाराजगी

कैसे फिल्म को मिलता है ऑस्कर्स में नामांकन?

ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) करता है। ऑस्कर अवॉर्डस में किसी भी फिल्म को नॉमिनेशन पाने के लिए खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके कुछ नियम हैं।

 

AMPAS में लगभग 10,000 से ज्यादा सदस्य शामिव हैं। इस संस्था में 17 ब्रांच है जिसमें से 16 ब्रांच के सदस्यों को डायरेक्टर, अभिनेता, लेखक, सिनेमाटोग्राफर आदि सेक्शन में बांटा गया हैं जो फिल्म का मूल्यांकन करते हैं। एक नॉन टेक्नीकल ब्रांच होती है। फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है जैसे फिल्म की लंबाई कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए तभी फीचर फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेशन मिलता है। 

 

यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग का हुआ निधन, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

क्या है सबमिशन का प्रोसेस?

फिल्म निर्माता को ऑस्कर के पोर्टल पर एक फॉर्म भरना पड़ता है जिसमें फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी शामिल होती है। इसके साथ फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेट करने के लिए अकदामी के सदस्यों के सामने स्क्रीनिंग करनी पड़ती है। स्क्रीनिंग करने के दौरान फिल्म की कहानी, अभिनय, निर्देशन, सिनेमाटोग्राफी और दूसरे तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है। इसके बाद वोटिंग की जाती है। AMPAS नॉमिनेटेड फिल्म की लिस्ट को तैयार कपता है। बाद में इस लिस्ट को ऑफिशियल किया जाता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap