बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उनकी हाल ही में फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसी बीच अक्षय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महर्षि वाल्मीकि के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर है। अब इस वीडियो पर अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अक्षय ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मैंने हाल ही में अपना एआई जेनरेटेड वीडियो देखा है जिसमें में मैं महर्षि वाल्मीकि के किरदार में दिखाई दे रहा हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह वीडियो फेक है जिसे एआई की मदद से बनाया गया है। इसे ज्यादा बेकार क्या होगा कि कुछ न्यूज चैनल्स ने इस खबर को बिना उसकी सत्यता जाने चलाया है। यह भी चेक नहीं किया कि यह वीडियो रियल है या फेक।'
यह भी पढ़ें- Bads of Bollywood में 2 मिनट से कम का रोल, रणबीर को क्यों मिला नोटिस?
अक्षय ने फेक वीडियो पर जताई नाराजगी
अक्षय ने आगे कहा, 'आज के समय में एआई के माध्यम से बहुत आसानी से गलत जानकारी को तेजी से फैलाया जा रहा है। मैं मीडिया हाउस से अपील करना चाहता हूं कि बिना जानकारी को वेरिफाई करें रिपोर्ट न करें।'
जॉली एलएलबी 3 हुई रिलीज
अक्षय की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ की कमाई कर ली है। 19 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव, हुमा कुरैशी, अमृता राव मुख्या भूमिका में हैं। इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि की 2 जॉली है। यह एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में सुपरहिट हुई थी।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस: नेहल चुडासमा बाहर हुईं या सीक्रेट रूम गईं? सस्पेंस खुल गया
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह 'भूत बंगला', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम: टू द जंगल' में नजर आएंगे। वहीं, अरशद वारसी 'जॉली एलएलबी 3' से पहले 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उन्होंने कैमियो रोल प्ले किया था।