'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल फेम आसिफ शेख (Aasif Sheikh) शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गए थे। उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आसिफ शेख शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने से फैंस बेहद परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
टाइम्स नाऊ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ देहरादून में इंटेंस फाइटिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी जिस वजह से वह सेट पर बेहोश हो गए। उन्हें आनन फानन में देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह मुंबई आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- क्या सलमान को मिलेगी हिट? कैसा रहा है सिकंदर के डायरेक्टर का करियर
कैसी है आसिफ शेख की तबीयत
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अब बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें डॉक्टर ने घर पर आराम करने की सलाह दी है। आसिफ पिछले कई दिनों से स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि अभी तक आसिफ या उनके परिवार की तरफ से हेल्थ को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।
शो के राइटर हाल ही में हुई मौत
24 मार्च को 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया। वह लंबे समय से लिवर की समस्या से जूझ रहे थे। शिल्पा शिंदे ने आरोप लगया कि उन्हें बचाया जा सकता था लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिला। वह 'जीजाजी छत पर है', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'एफआईआर' जैसे कई कॉमेडी सीरियल्स लिख चुके हैं। वह राइटर होने के साथ-साथ फिल्म एक्टर भी रहे।
ये भी पढ़ें- डेलबर आर्या की 'जदों दा मोबाइल आ गया' का पोस्टर आउट, खास है संदेश
आसिफ शेख लंबे समय से 'भाभी जी घर पर हैं' का हिस्सा है। उन्होंने इससे पहले कई टीवी सीरियल्स में काम किया है जिसमें 'हम लोग', 'येस बॉस', 'गुल सनोबर' और 'डोंट वरी चाचू' समेत कई शोज का नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 'करण अर्जुन', 'एक फूल तीन कांटे', 'हसीना मान जाएगी' समेत कई फिल्मों में काम किया है।