logo

ट्रेंडिंग:

डेलबर आर्या की 'जदों दा मोबाइल आ गया' का पोस्टर आउट, खास है संदेश

पंजाबी एक्ट्रेस डेलबर आर्या की फिल्म 'जदों दा मोबाइल' का पोस्टर रिलीज हुआ है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस पिल्म के रिलीज डेट की अनांउसमेंट नहीं की है।

Jadon Da Mobile Aa Gya

जदों दा मोबाइल आ गया पोस्टर (Photo credit: delbar arya intagram handle)

पंजाबी एक्ट्रेस डेलबर आर्या ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई हैं। पंजाबी इंडस्ट्री में वह पॉपुलर चेहरा हैं। उनकी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'जदों दा मोबाइल आ गया' का पोस्टर रिलीज हो गया है। उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है।

 

इस फिल्म का निर्देशन नवजीत सिंह और निर्माण सौरभ राणा ने किया है। फिल्म में डेलबर एक पीएचडी स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं। उनके साथ इस फिल्म में करमजीत अनमोल, सोही सरदार और रुपिंदर रूपी जैसे अनुभवी कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने को तैयार हैं।

 

ये भी पढ़ें-  दर्दभरा है 'केसरी 2' का टीजर, सी. शंकरन के किरदार में नजर आए अक्षय

 

फिल्म में दिया गया है सोशल मैसेज

 

डेलबर आर्या अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। डेलबर ने कहा, 'लगातार काम करना और नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहना मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। हर किरदार मेरे लिए सीखने, बढ़ने और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका होता है। ‘जदों दा मोबाइल आ गया’ डिजिटल दुनिया की लत पर एक नया नजरिया पेश करेगा, और मैं इसे सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।' डेलबर इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

 

वह अपनी आने वाली 'मधानिया' में ग्रे शेडेड कैरेक्टर निभा रही हैं जो उनके एक्टिंग करियर के लिए अच्छा मौका है। इतना ही नहीं वह जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं जो उन्हें ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाएगा। उनके लिए ये साल काफी शानदार रहने वाला है।

 

ये भी पढ़ें- 'मिल्की ब्यूटी' कहे जाने पर भड़कीं तमन्ना भाटिया, दिया करारा जवाब

 

रिलीज से पहले ही फिल्म के पोस्टर ने खूब लाइमलाइट लूटी। डेलबर आर्या अपने अभिनय, मेहनत और कहानी कहने के जुनून से दर्शकों को लगातार प्रभावित कर रही हैं।

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap