तमन्ना भाटिया बॉलीवुड ही नहीं साउथ की भी बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनकी फ्लॉलेस स्किन को देखकर फैंस ने उन्हें मिल्की ब्यूटी का टैग दिया। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह शिव भक्त के रोल में नजर आएंगी। वह फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में उन्हें मिल्की ब्यूटी होने को लेकर सवाल किया गया जिस पर वह नाराज हो गईं।
उन्होंने इवेंट में महिलाओं के ब्यूटी स्टैंडर्ड पर बात की। अभिनेत्री ने कहा कि हमें महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फीमेल रिपोर्टर ने निर्देशक अशोक तेजा से पूछा कि आपने क्या देखकर मिल्की ब्यूटी को शिव भक्ति के रोल के लिए कास्ट किया।
ये भी पढ़ें- दर्दभरा है 'केसरी 2' का टीजर, सी. शंकरन के किरदार में नजर आए अक्षय
'मिल्की ब्यूटी' कहे जाने पर तमन्ना ने दिया जवाब
तमन्ना ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'आपके सवाल में ही जवाब छिपा है। वह मिल्की ब्यूटी को इस तरह से नहीं देखते जिस पर शर्मिंदा किया जाए या जिसके बारे में बुरा महसूस किया जाए। हमें महिला के ग्लैमर को सेलिब्रेट करना चाहिए। हम महिलाओं को भी खुद को सेलिब्रेट करना चाहिए ताकि हम उम्मीद कर सकेंगे कि दूसरे लोग भी सेलिब्रेट करेंगे'।
तमन्ना ने आगे कहा, 'अगर हम खुद को एक अलग तरीके से नहीं देखेंगे तो कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। हमारे साथ एक शानदार शख्सियत बैठे हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं'।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना संग 31 साल एज गैप पर सलमान का करारा जवाब
'ओडेला 2' अगले महीने 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था। फिल्म के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना आखिरी बार 'स्त्री 2' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने आइटम सॉन्ग 'आज की रात' पर डांस किया था। ये गाना लोगों को खूब पसंद आया था।