अभिनेत्री डेजी शाह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैउन्होंने सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया थाडेजी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद के टॉक्सिक रिलेशनशिप का जिक्र किया हैसाथ ही उस रिलेशनशिप में उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ा थाइसका जिक्र किया थाअभिनेत्री ने बताया कि वह दो बार लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में रही हैउन्होंने कहा कि इन दोनों रिलेशनशिप में मैंने खुद को खत्म होते देखा और जब मुझे एहसास हुआ तो मैं उन रिश्तों से निकल गईहालांकि मैं उन रिश्तों से तब निकली जब टॉक्सिक हो गया था

 

डेजी ने कहा, 'पहले रिलेशनशिप में चार साल तक मैंने शादी के बारे में नहीं सोचा थी लेकिन यह बहुत मुश्किल था और सातवें साल तक मुझे एहसास को गया था कि मैं खुश नहीं हूं'।

 

यह भी पढ़ें- 'सब सैटल हो गया', गोविंदा और सुनीता के तलाक पर वकील ने तोड़ी चुप्पी

टॉक्सिक रिलेशनशिप में थीं डेजी शाह

डेजी शाह ने कहा, 'दूसरे रिलेशनशिप के दौरान वह व्यक्ति मुझसे पूछता था कि मैं कहां जा रही हूं और पुरुषों के साथ क्यों काम कर रही हूं? सबसे अच्छी या खराब बात यह है कि वह इसी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है। एक बार हम एक पार्टी में थे और किसी ने पीछे से मेरा हाथ खींचकर मुझे डांस करने के लिए कहा। आप इस पर गुस्सा नहीं कर सकते हैंजब उसके साथ ऐसा हुआ तो उसने कहा कि मुझे समझदारी दिखानी चाहिए'उन्होंने आगे कहा, 'अपने आस- पास के रिलेशनशिप को देखते हुए मुझे अभी शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है'

 

डेजी ने कहा कि मुझे लगता है पुरुष अपने से स्ट्रांग महिला को हैंडल नहीं कर पाता हैउन्होंने बच्चे की बात पर कहा कि उन्होंने अपने अंडों को फ्रीज करवा दिया है ताकि भविष्य में मां बन सकें

 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस में नजर आ चुके हैं ये विदेशी स्टार्स, द अंडरटेकर होंगे हिस्सा!

डेजी शाह का करियर

डेजी ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ काम करना शुरू किया था। 2011 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'भद्रा' में काम किया था। 2014 में उन्होंने सलमान के साथ फिल्म 'जय हो' से डेब्यू किया थावह 2023 में फिल्म 'मिस्ट्री: ऑफटैटू' में नजर आई थी। 2024 में वेब सीरीज 'रेड रूम' में नजर आई थीं