मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' टीवी पर 24 अगस्त से ऑनएयर होने वाला है। शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। कई फेमस टीवी और इंटरनेशनल स्टार्स के नाम की चर्चा हो रही है जो शो का हिस्सा बन सकते हैं। बॉक्सिंग के लेजेंड माइक टायसन और WWE के सुपरस्टार द अंडरटेकर के नाम की भी चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE के डेडमैन कहे जाने वाले अंडरटेकर इन शो के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन सकते हैं। उनसे पहले बिग बॉस के 4 सीजन में 'द ग्रेट खली' शामिल हुए थे। 'द ग्रेट खली' चौथे सीजन के रनअप रहे थे। इससे पहले भी कई विदेशी स्टार्स सलमान के शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस लिस्ट में सनी लियोनी, मंदाना करीमी, नोरा फतेही, हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन, अब्दू रोजिक और ऑरा का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 'अर्चना पूरन सिंह की वजह से हिट है boAt ' अमन गुप्ता ने ऐसा क्यों कहा
बिग बॉस में नजर आ चुके हैं ये विदेशी स्टार
सनी लियोनी- करणजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोनी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया था। सनी को बिग बॉस के बाद फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
नोरा फतेही- कनाडा में पली बढ़ीं डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही को बिग बॉस 9 से पहचान मिली थी। वह इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं।
पामेला एंडरसन- हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं। वह घर में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुई थीं। वह घर के अंदर 3 तक रही थीं और उन्होंने इसके लिए करोड़ों की फीस ली थीं।
अब्दू रोजिक- सलमान के शो में अब्दू अपनी हाइट को लेकर चर्चा में आए थे। वह तजाकिस्तान के फेमस सिंगर हैं। शो में उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और सलमान के चहेते बन गए। अब्दू बिग बॉस के बाद भी कई रियलिटी शोज में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन
ऑरा- ऑरा साउथ कोरियन सिंगर और कंपोजर हैं। वह बिग बॉस के शो का हिस्सा बने लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वह कुछ ही हफ्तों बाद शो से बाहर हो गए थे।
एली अवराम- बिग बॉस 7 में एली अवराम नजर आई थीं। इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। बिग बॉस के बाद वह कपिल शर्मा के साथ फिल्म किस किसको प्यार करूं में नजर आई थीं। इसके बाद वह कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
मंदाना करीमी- ईरानियन मॉडल और अभिनेत्री मंदाना करीमी बिग बॉस 9 में नजर आई थीं। वह उस सीजन की रनरअप रही थीं। उन्होंने बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा मचाया था।