गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर चर्चा में हैं। दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में है। तलाक की खबरों के बीच सुनीता के पुराने इंटरव्यूज के वीडियो क्लिप भी जमकर वायरल हो रहे हैं। हर किसी के दिमाग में सवाल चल रहा है कि क्या सच में दोनों तलाक ले रहे हैं?
गोविंदा के वकील ललीत बिंद्रा ने तलाक की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'कोई केस नहीं सब सैटल हो गया है। ये सब लोग पुरानी चीजें उठा के डाल रहे हैं'। उन्होंने आगे कहा, 'अभी गणेश चतुर्थी आएगा, आपको सब साथ में नजर आएंगे। आप घर आइएगा'।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस में नजर आ चुके हैं ये विदेशी स्टार्स, द अंडरटेकर होंगे हिस्सा!
सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी
Hauterrfly ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सुनीता अहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू मैरिजी एक्ट 1955 के सेक्शन 13(1) के तहत तलाक की अर्जी दी है। 25 मई को कोर्ट ने गोविंदा को समन भेजा था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जून के महीने से दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। सुनीता कोर्ट में लगातार हाजिरी दे रही हैं लेकिन गोविंदा का कुछ पता नहीं है। हालांकि अभी तक तलाक पर दोनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
सुनीता ने अपने व्लॉग में कहा था, 'मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से मांगा था कि उससे मेरी शादी हो जाए। ऐसा हुआ भी। दो बच्चे भी हुए। पर हर रिश्ते में उतार चढ़ाव तो आता ही है है। मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं कुछ देख भी रही तो मैं जानती हूं कि जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा उसे मां बख्शेगी नहीं'।
यह भी पढ़ें- 'अर्चना पूरन सिंह की वजह से हिट है boAt ' अमन गुप्ता ने ऐसा क्यों कहा
कब सुर्खियों में आया था कपल का तलाक?
इस साल की शुरुआत में दोनों के तलाक की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों के बीच लड़ाई झगड़ते होते हैं जिस वजह से कपल ने अलग होने का फैसला लिया था। इसके अलावा गोविंदा की 30 साल की अभिनेत्री संग नजदीकियों को भी कारण बताया जा रहा है। दोनों लंबे समय से अलग-अलग घर में रहते हैं। इस बात को सुनीता ने भी माना था। उन्होंने काम के चलते गोविंदा मुझसे और बच्चों से अलग दूसरे घर में रहते हैं। वहीं, सुनीता ने हमेशा तलाक कि खबरों को फर्जी बताया है और कहा था कि वह गोविंदा को कभी नहीं छोड़ेंगी।