फिल्म निर्देशक आनंद एल राय को रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 'तनु वेड्स मेनु', 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। एक बार फिर वह जुनूनी इश्क वाली स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'तेरे इश्क में' है। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

 

आनंद एल राय और धनुष साथ में तीसरी बार काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों साथ में 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' में काम कर चुके हैं। सिनेमाघरों में 'रांझणा' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म में धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया था। उन्होंने इस किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फैंस को उनकी आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म रांझणा का सीक्वल है। आइए जानते हैं कि 'तेरे इश्क में' क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के रिलीज पर रोक की मांग, मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स ने दायर की याचिका

'तेरे इश्क में' की कहानी

'तेरे इश्क में' की कहानी शंकर गुरुक्कल (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है जो DUSU का अध्यक्ष हैं और अपने हिंसक रवैये की वजह से कॉलेज में मशहूर है। जबकि मुक्ति (कृति सेनन) एक रिसर्च स्कॉलर हैं जो शंकर को अपना सब्जेक्ट चुनती है और कहती है कि व्यक्ति के हिसंक रवैये को बदला जा सकता है।

 

मुक्ति के लिए शंकर खुद को बदलने लगता है। वह उससे प्यार करने लगता है फिर उससे एहसास होता है कि मुक्ति ने कभी प्यार नहीं किया था। यही से शंकर के दिल में मुक्ति के लिए नफरत और गुस्सा पनपता है। इस फिल्म में आपको रोमांस और इमोशन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें- धनुष की Tere Ishq Mein नहीं चला पाई 'रांझणा' जैसा जादू, कहां चूकी फिल्म?

'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

'तेरे इश्क में' को सिनेमाघरों में दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ का ज्यादा बिजनेस कर लिया था। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 10 से 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हालांकि अभी ओपनिंग डे के कलेक्शन के आने का इंतजार है। धनुष ने साल 2013 में फिल्म 'रांझणा' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

 

फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 60. 35 करोड़ का बिजनेस किया था। 'अतरंगी रे' धनुष की दूसरी हिंदी फिल्म थी जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।