रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन जैसे अभिनेताओं ने शानदार ऐक्टिंग की है। फिल्म के ऐक्शन सीन्स से लेकर गानों तक की खूब चर्चा हो रही है।
फिल्म का गाना 'इश्क जलाकर कारवां' रिलीज हो गया है। इस गाने को शाश्वत सचदेव, शहजाद अली, सुभदीप दास चौधरी, अरमान खान ने मिलकर गाया है। इसका म्यूजिक शाश्वत सचदेव और रोशल लाल ने दिया है। यह एक कव्वाली ट्रैक है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इसी तरह का कव्वाली सॉन्ग 1960 की फिल्म 'बरसात की रात' में था। इस गाने का नाम 'ये है इश्क इश्क' था। 'धुरंधर' का 'कारवां' सॉन्ग रिलीज होते ही लोग इस गाने को क्यों ढूंढने लगे? आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है?
यह भी पढ़ें- वॉर्नर ब्रदर्स को खरीदेगा नेटफ्लिक्स, इस डील को खतरनाक क्यों माना जा रहा?
'कारवां' सॉन्ग
'धुरंधर' में जो 'कारवां' सॉन्ग है उसे लिरिक्स पूरी तरह से अलग है। इस गाने की 2 लाइनें 'ये इश्क इश्क' से मिलती है। हालांकि संगीतकारों ने 'कारवां' सॉन्ग में उसकी जगह दूसरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस गाने के लिरिक्स है, 'ना तो कारवां की तलाश है, ना तो हमसफर की तलाश है।' जबकि असली लाइन में हमसफर की जगह रहबर शब्द का इस्तेमाल है।
'ये है इश्क इश्क' गाना
'ना तो कारवां की तलाश है, ना तो रहबर की तलाश है'। इस वजह से इस गाने की खूब चर्चा हो रही है। इस गाने को मन्ना डे, मोहम्मद रफी, एसडी बत्तीश, सुधा मल्होत्रा ने मिलकर गाया था। यह गाना उस समय में बहुत बड़ा हिट था जो आज भी लोगों को खूब पसंद है। इस गाने के लिरिसिस्ट साहिर लुधियानवी थे। इस फिल्म में मधुबाला, भारत भूषण, श्यामा, चंद्रशेखर और खुर्शीद बावरा मुख्य भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें- 'उरी' में था रणवीर के किरदार जसकीरत सिंह का जिक्र, जानिए 'धुरंधर' से कनेक्शन
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म के अगले पार्ट की घोषणा हो गई। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
