logo

ट्रेंडिंग:

'उरी' में था रणवीर के किरदार जसकीरत सिंह का जिक्र, जानिए 'धुरंधर' से कनेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की कौशल और कीर्ति कुल्हारी नजर आ रहे हैं।

ranveer Singh and Vicky Kaushal

रणवीर सिंह और विक्की कौशल, Photo Credit: Social media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जो हर मोड़ पर दर्शकों को चौंकाता है। फिल्म में रणवीर ने हमजा का किरदार निभाया है जो एक मिशन के तहत आतंकवादियों की गैंग में शामिल हो जाता है। फिल्म में रणवीर के किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वह कहां से आया है और कौन हैं? फिल्म के दूसरे पार्ट में रणवीर के कैरेक्टर के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 

मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग 'धुरंधर' और 'उरी:सर्जिकल स्ट्राइक' को आपस में कनेक्ट कर रहे हैं। साथ ही उनका दावा है कि सेकंड पार्ट में रणवीर के किरदार की मौत हो जाएगी। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा क्यों हो रही है?

 

यह भी पढ़ें- रणवीर की फिल्म धुरंधर ने मचाया धमाल, पहले दिन की कमाई पहुंची 40 करोड़ रुपये

'धुरंधर' और 'उरी' का क्या है कनेक्शन?

वीडियो में विक्की कौशल का किरदार विहान भारतीय वायुसेना की पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से मिलता है जिसके आर्मी ऑफिसर पति एक मिशन में शहीद हो चुके हैं। सीरत कौर क्लिप में अपने पति का नाम बताती हैं। वह कहती हैं मेरे पति का नाम जसकीरत सिंह रंगी है। वह पंजाब रेजिमेंट के थे और नौशेरा सेक्टर में मिशन के दौरान हमले में शहीद हो गए थे। लोगों का कहना है कि रणवीर का किरदार ही जसकीरत सिंह रंगी हैं। फिल्म में हमजा अली मजारी के असली नाम का जिक्र नहीं किया गया है।

'धुरंधर' का सेकंड पार्ट

आदित्य धर ने 'धुरंधर' के सेकंड पार्ट की घोषणा कर दी है। 'धुरंधर' के सेकंड पार्ट में रिवेंज की कहानी को दिखाया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

 

यह भी पढ़ें- फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन क्या है जिसने 'शोले' को प्रिजर्व करने का काम किया है?

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'धुरंधर 5' अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ की ओपनिंग की थी। दो दिनों में फिल्म ने 72 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap